अमरावती

ग्राम रोजगार सेवक पद के लिए हुए चुनाव

विटाला में 11 उम्मीदवार

* आशीष समरित विजयी
धामणगांव रेलवे/दि.20– तहसील के विटाला ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार सेवक पद के लिए चुनाव लिए गए. ग्रामसभा के सदस्यों ने मतदान का अधिकार आजमाया. इसमें आशीष समरित को विजयी घोषित किया गया. महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के संदर्भ में ग्राम पंचायत स्तर पर सभी प्रकार के अभिलेख तैयार करना, उसका जतन करना, उसपर हस्ताक्षर करना इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम रोजगार सेवक पद है. विटाला में आमसभा के प्रस्ताव नुसार रोजगार सेवक का चयन मतदान प्रक्रिया नुसार किया गया. ग्रामरोजगार सेवक के चुनाव में 11 प्रत्याक्षी मैदान में थे.

इसमें आशीष समरित 206, आकाश खोब्रागडे 8, पवन जंभोले 15, पवन डाहे 51, मनोज भिसे 18, राजू पदीले 43, राहुल सिंगनापुरे 17, लुकेश श्रीरामे 147, वैभव नागपुरे 119, सूरज खाडे 35, सोहम खडसे 28 ऐसा मतदान हुआ. आशीष समरित को सर्वाधिक वोट मिलने से वे विटाला ग्रामपंचायत के नए ग्रामरोजगार सेवक नियुक्त हुए. मतदान करने के लिए ग्रामवासियों ने भीड की थी. मतदान करते समय ग्रामपंचायत सचिव, सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, कर्मचारी उपस्थित थे. मंगरूल दस्तगीर के थानेदार पंकज दाभाडे के मार्गदर्शन में पुलिस का कडा बंदोबस्त रखा गया था.

Related Articles

Back to top button