अमरावती

2 बैंकों व 110 सहकारी संस्थाओं में जल्द चुनाव

17 नवंबर के बाद कभी भी आ सकता है आदेश

अमरावती/दि.14– स्थानीय जिजाउ कमर्शियल को-ऑप बैंक, महात्मा फुले अर्बन को-ऑप बैंक, आईटीआई वेतनदार सहकारी पतसंस्था तथा अमरावती खरीदी-विक्री संघ की मतदाता सूचियां अंतिम रुप से तैयार हो गई है. साथ ही जिले की 110 सहकारी संस्थाओं के चुनाव का रास्ता भी खुल गया है. सहकार विभाग के अनुमान के मुताबिक 17 नवंबर के बाद किसी भी वक्त इन सहकारी संस्था के चुनावों की घोषणा की जा सकती है.

बता दें कि, जिले की कुछ नागरी बैंकों पतसंस्थाओं व खरीदी-विक्री संघ के जुलाई अंत में होने वाले चुनाव को बारिश के चलते सितंबर माह के अंत तक स्थगित किया गया था. जिससे संबंधित आदेश 28 जून को जारी हुए थे. पश्चात सितंबर अंत में सरकार ने नया आदेश जारी कर मतदाता सूचि तैयार करने का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया. पुणे स्थित सहकार निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा दी गई सूचना के अनुसार 1 अक्तूबर 2023 की अहर्ता दिनांक को ग्राह्य मानकर मतदाता सूची तैयारी करनी थी. जिसकी प्रक्रिया 9 अक्तूबर से चुनाव हेतु पात्र रहने वाली सहकारी संस्थाओं में शुरु की गई. यह प्रक्रिया शुरु करते हुए इससे पहले चुनावी प्रक्रिया जिस चरण पर रोकी गई थी. उसे चरण से आगे चलाने का निर्देश सरकार द्वारा दिया गया था. जिसके चलते चुनाव हेतु पात्र रहने वाली नागरी बैंकों, पतसंस्थाओं व खरीदी-विक्री संघ में मतदाता सूची तैयार करने का काम किया गया है. इसमें से 2 बैंकों व 1 पतसंस्था की मतदाता सूची अंतिमत: तैयार हो जाने की जानकारी जिला उपनिबंधक कार्यालय द्वारा दी गई है. वहीं शेष पतसंस्थाओं व खरीदी-विक्री संघ द्वारा आगामी 17 नवंबर तक प्रस्ताव मंगाए गए है. जिनके प्राप्त होते ही सभी मतदाता सूचियां तैयार हो जाएगी और इसके तुरंत बाद निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.

सहकार विभाग के मुताबिक यह पूरी प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण हो जाएंगी. सहकार विभाग के निर्देशानुसार 1 अक्तूबर 2023 की अहर्ता दिनांक निश्चित किए जाने के चलते इस तारीख तक पंजीकृत रहने वाले सभी सदस्य मतदाता के तौर पर पात्र होंगे. जिन्हें इस चुनाव में मतदान करने का अधिकार रहेगा.

* जिले की 2 बैंकों व 1 पतसंस्था की अंतिम मतदाता सूची घोषित हो गई है. साथ ही आगामी कुछ दिनों में तहसीलस्तरीय खरीदी-विक्री संघों सहित शेष सहकारी संस्थाओं की भी अंतिम मतदाता सूची घोषित कर दी जाएगी. जिसके तुरंत राज्य सहकार निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा चुनावी टाइम-टेबल घोषित किया जा सकता है. जिसके मद्देनजर हम अपनी ओर से तमाम आवश्यक तैयारी कर रहे है.
– शंकर कुंभार,
जिला उपनिबंधक

Related Articles

Back to top button