अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले की तीन तहसील के 6 ग्राम पंचायत में चुनाव

1 सरपंच व 5 उप सरपंच निर्विरोध

* चुनाव के बाद गांव नेताओं ने मनाया आनंदोत्सव
अमरावती/दि.06– जिले की तीन तहसील के 6 ग्राम पंचायत में 6 सरपंच और उपसरपंच पद के लिए शुक्रवार को चुनाव हुए. इसमें 1 सरपंच और 5 उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए. चुनाव के बाद गांव नेताओ ंने आनंदोत्सव मनाया.

कुछ कारणवश रिक्त हुए ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच के लिए चुनाव लेने के चुनाव आयोग के आदेश रहने से जिलाधिकारी के आदेश के तहत 6 ग्राम पंचायत में सरपंच व उपसरपंच पद के लिए शुक्रवार 3 मई को सुबह 11 बजे चयन सभा आयोजित की गई. इसमें नांदगांव खंडेश्वर तहसील के फुलआमला सरपंच पद पर मंदा रूपराव राउत निर्विरोध निर्वाचित हुई. तथा उप सरपंच पद पर रूपाली चंद्रकांत उमक निर्विरोध रही है. अडगांव ब्रु उपसरपंच पद पर जयमाला प्रवीण चाफेकर, वाढोणा रामनाथ उपसरपंच स्वप्नील मधुकर कडू, दर्यापुर तहसील के येवदा उपसरपंच पद पर अमानुल्ला खां दिलावर खां, चांदूर रेल्वे तहसील के चिरोडी उपसरपंच पद पर अर्चना दारासिंग राठोड का चयन हुआ है. सुबह 11 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरु हुई थी. सभी स्थानों पर प्रत्येकी एकही आवेदन प्राप्त होने से चुनाव निर्विरोध हुए.

Related Articles

Back to top button