अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

151 सहकारी संस्था के चुनाव आगे बढे

31 दिसंबर तक समय सीमा बढी

* आचार संहिता का फटका
अमरावती/दि.8- राज्य विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पूर्व ही सहकारिता क्षेत्र के 151 संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया बाधित हो गई हैं. जिला उपनिबंधक कार्यालय व्दारा चुनाव के चलते इन संस्थाओं व्दारा इसके पूर्व प्रस्ताव मांगे थे और चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी थी. अब सोमवार 7 अक्तूबर को राज्य के सहकार विभाग व्दारा यह चुनाव 31 दिसंबर तक आगे बढा दिए जाने के आदेश जारी होने से इच्छुकों के चेहरे मुरझा गए हैं.
राज्य सहकार चुनाव प्राधिकरण के 4 अक्तूबर के पत्र के अनुसार 2024-25 इन वर्ष के राज्य में 29,429 सहकारी संस्था के चुनाव प्रलंबित हैं. जिसमें से 7109 सहकारी संस्था की चुनाव प्रक्रिया शुरू हैं. जिसमें जिले के 151 सहकारी संस्थाओं का चुनाव में समावेश हैं.
राज्य में बारिश की स्थिती को देखते हुए इन संस्थाओं के चुनाव चार महिने तक बढा दिए गए हैं. यह समय 30 सितंबर को खत्म हो गई हैं. अब दोबारा विधानसभा चुनाव में सहकार विभाग का मनुष्यबल लग जाएगा जिसके कारण बताते हुए सहकार क्षेत्र के चुनाव को आगे बढा दिया गया हैं.

Related Articles

Back to top button