अमरावतीमुख्य समाचार

जिले की २५७ ग्रापं के चुनाव घोषित

१८ दिसंबर को होगा मतदान, २० को नतीजे

* आज से ही लागू हो गई आचार संहिता
अमरावती/ दि.९- अक्तूबर २०२२ से दिसंबर २०२२ के दौरान कार्यकाल खत्म करने वाली अमरावती जिले की २५७ ग्राम पंचायतों के आम चुनाव की आज घोषणा हो गई है. जिसके मुताबिक आगामी १८ दिसंबर को इन ग्राम पंचायतों में मतदान कराया जायेगा. जिसके बाद २० दिसंबर को मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किए जायेगे. इससे पहले संबंधित तहसीलों के तहसीलदारों द्वारा १८ नवंबर को चुनावी अधिसूचना घोषित की जायेगी.
बता दे कि राज्य में अक्तूबर २०२२ से दिसंबर २०२२ के दौरान कुल ७ हजार ७५१ ग्राम पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. जिसके चलते आज मुंबई में राज्य निर्वाचन आयोग यूपीएस मदान ने इन ग्राम पंचायतों के आम चुनाव आगामी १८ दिसंबर को कराया जाने की घोषणा की. इन सभी ग्राम पंचायतों में सदस्यों सहित सरपंच पद का चुनाव भी सीधे जनता द्वारा किया जायेगा. राज्य की इन ७ हजार ७५१ ग्राम पंचायतों में अमरावती जिले की भी २५७ ग्राम पंचायतों का समावेश है.
ग्राप चुनाव को लेकर आज से ही संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. वहीं आगामी १८ नवंबर को संबंधित तहसीदारों द्वारा चुनावी अधिसूचना घोषित की जायेगी. जिसके बाद २८ नवंबर से २ दिसंबर के दौरान नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेगे और ५ दिसंबर को नामांकन पत्रों की पडताल होगी. पश्चात ७ दिसंबर को दोपहर ३ बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेेंगे और इसी दिन चुनाव चिन्ह का वितरण होगा. पश्चात १८ दिसंबर को सुबह ७.३० से शाम ५.३० बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह ७.३० से दोपहर ३ बजे तक ही मतदान का समय रहेगा. वहीं इसके उपरांत २० दिसंबर को मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किए जायेंगे.

Related Articles

Back to top button