19 सितंबर को आएगे नतीजे
अमरावती – /दि.13 राज्य के 17 जिलों की 51 तहसीलों में 608 ग्राम पंचायत सदस्यों सहित सरपंच का सीधा चुनाव आगामी 18 सितंबर को करवाया जाएगा. मतदान सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान कर सकेंगे. जबकि मतगणना 19 सितंबर को होगा. इन ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता लागू कर दी गई है.
शुक्रवार को राज्य चुनाव आयुक्त युपीएस मदान ने यह घोषणा की. ुचुनाव आयुक्त मदान ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के 17 मई 2022 के आदेशानुसार कम बारिश वाली 51 तहसीलों की ग्रामपंचायतों के चुनाव घोषित किये गये है. साथ ही चुनाव कार्यक्रम के दौरान अतिवृष्टि अथवा बाढ की स्थिति जैसी प्राकृतिक आपदा की परिस्थिति निर्माण होने पर जिलाधीकारी को चुनाव आयोग के पास तत्काल रिपोर्ट पेश करने के आदेश भी दिये गये है.
चुनाव आयुक्त मदान ने बताया कि, ग्रामपंचायतों के चुनाव ओबीसी आरक्षण सहित होगे. 608 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए संबंधित तहसीलदार 18 अगस्त को चुनाव की नोटीस जारी करेंगे. उसके पश्चात उम्मीदवार 24 अगस्त से 1 सितंबर के बीच नामांकन दाखिल कर सकेगे. सरकारी छूट्टी के चलते 27, 28 और 31 अगस्त को नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया जा सकेगा. नामांकन पचों की जांच 2 सितंबर को होगी उम्मीदवार 6 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पर्चा वापस ले सकेंगे और 18 सितंबर को चुनाव होगा तथा 19 सितंबर को नतीजे आएगे.
नगराध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कार्यकाल 5 साल का होगा
नगर परिषद व नगर पंचायतों के नगराध्यक्ष और ग्रामपंचायत के सरपंचों का चुनाव अब सीधे जनता से किया जाएगा. पिछले महिने शिंदे सरकार ने इस बाबत फैसला किया था. सरकार ने कहा था कि, नगराध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कार्यकाल 5 साल का होगा. जनता से सीधे चुने गये नगराध्यक्ष के खिलाफ पहले ढाई साल तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकेगा. इसी तरह ग्राम पंचायतों के चुनाव में भी सरपंच सीधे जनता ही चुनेगी. इसके लिए महाराष्ट्र ग्राम पंचायत अधिनियम 1958 मेें संशोधन करने को मंजूरी दी गई थी. इसके अलावा विशेष ग्रामसभा की बैठक में हेड काउंट द्बारा फिलहाल बहुमत द्बारा सरपंच के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव दाखिल किया जा सकेगा. लेकिन सरपंच और उपसरपंच के चुनाव की तारीख से 2 साल की अवधि और ग्राम पंचायत की अवधि खत्म होने के 6 महिने के पहले कोई भी अविश्वास प्रस्ताव दाखिल नहीं कर सकेगा.
इन तहसीलों की ग्राम पंचायतों में होगे चुनाव
नंदूरबार : शाहदा-74 और नंदूरबार-75
धुलिया : शिरपुर-33
जलगांव : चोपडा-11 और यावल-2
बुलढाणा : जलगांव जामोद-1, संग्रामपुर-1
नांदूरा : 1 चिखली-3 और लोणार-2
अकोला : आकोट-7 और बालापुर-1
वाशिम : कारंज-4
अमरावती : धारणी-1, तिवसा-4, अमरावती-1 और चांदूर रेल्वे-1
यवतमाल : बाभुलगांव-2, कलंब-2, महागांव-1, आर्णी-4, घाटंजी-6, केलापुर-25, रालेगांव-11, मोरगांव-11 और झरी जामणी-8
नांदेड : माहुर-24, किनवट-47, अर्धापुर-1, मुदखेड-3, नायगांव-4, लोहा-5, कंधार-4, मुखेड-5 और देगलूर-1
हिंगोली : औंढा नागनाथ-6,
परभणी : जिंतूर-1 और पालम-4
नाशिक : कलवन-22, दिंडोरी-50 और नाशिक-17
पुणे : जुन्नर-38, आंबेगांव-18, खेड-5, भोरे-2
अहमदनगर : आकोले-45
लातूर : अहमदनगर-1
सातारा : वाई-1 और सातारा-8
कोल्हापुर : कागल-1