अमरावती

बंद पडी कृषि जिनिंग एन्ड प्रेसिंग के चुनाव घोषित

40 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

दर्यापुर/दि.18- तहसील में एक समय कार्यरत तथा दर्यापुर का वैभव रहने वाली कृषि जिनिंग एन्ड प्रेसिंग संस्था पूरी तरह से बंद होने की कगार पर है. बावजदू इस संस्था के चुनाव अधिकारी ने चुनव की घोषणा करने से नामांकन भरने के अंतिम दिन तक 40 लोगों ने नामांकन भरा और यह दिखाया कि, उनके लिए यह संस्था महत्वपूर्ण है. यह संस्था स्व. एन. यु. देशमुख का पुतला छोडकर सभी जगह बेचने की तैयारी में है. जगह बेचने से पूर्व स्व.एन.यू.देशमुख की प्रतिमा को अन्य स्थान पर लगाने संबंध में बंदोबस्त करने की मांग शिवर के सामजिक कार्यकर्ता नितीन देशमुख ने की.
इस संस्था का अस्तित्व खत्म हो रहा है, फिरभी चुनाव में बडे पैमाने पर नामांकन भरने भीड हुई. चुनाव के लिए आवश्यक निधि भी नहीं है. सचिव व वर्तमान में व्यवस्थापक के रूप में काम देख रहे है. सेवानिवृत्त लेकिन व्यवस्थापक की जिम्मेदारी संभालने वाले गोकुल पाटील भडांगे ने जैसे तैसे 40 हजार रुपए भरे. चुनाव कार्यक्रम घोषित हुआ. इनमें कुछ खरीदी विक्री संस्था दर्यापुर में निर्वाचित हुए तो कुछ दर्यापुर कृषि उपज बाजार समिति में निर्वाचित हुए. वहीं कुछ सदस्य पिछले पांच वर्ष पूर्व संचालक रह चुके है, ऐसे कुल 40 उम्मीदवार में चुनावी मैदान में है. इनमें से कितने उम्मीदवार पीछे हटते है और कितने मैदान में रहेंगे, यह देखना जरूरी है. संस्था चुनाव निर्विरोध कैंसे होंगे, इसके लिए प्रयास कर रही है. इसमें पत्नी का नामांकन पति के लिए और पति का नामांकन पत्नी के लिए वापस लेने की प्रक्रिया अंतिम दिन तक होगी. जिससे यह चुनाव निर्विरोध होने की संभावना दिखाई देती है.

Related Articles

Back to top button