अमरावती

जिला माहेश्वरी संगठन अंतर्गत चारों प्रभाग के चुनाव 12 को

पूर्व ,पश्चिम, दक्षिण व उत्तर प्रभागों का रहेगा समावेश

अध्यक्ष डॉ सूर्यप्रकाश मालाणी ने समाज बांधवों के लिए जारी की सूचना
अमरावती/ दि.7 – अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन के अंतर्गत अमरावती शहर के चारों प्रभाग पूर्व, पश्चिम दक्षिण व उत्तर के चुनाव दिनांक 12 फरवरी 2023 को होंगे. इस चुनाव की जानकारी 2 महीने पहले ही मुख्य चुनाव अधिकारी एड श्रीमान रामपालजी कलंत्री व सह चुनाव अधिकारी एड. राधेश्यामजी लड्डा , एड. राजीव महेंद्र द्वारा दी गई थी. अमरावती शहर के सभी समाज बंधुओं के हित में यह जानकारी जिला अध्यक्ष अमरावती ने शहर के प्रमुख अखबार में भी प्रकाशित कि थी.
चुनाव स्थान धर्मादाय कॉटन फंड कमेटी, जूना कॉटन मार्केट के पास अमरावती रहेगा. समय सुबह 11 बजे से होगा. जो समाज बंधु इस चुनाव में भाग लेना चाहते हैं उन्हें 300 सदस्यता शुल्क भरना होगा. इच्छुक समाज बंधु निम्नलिखित स्थानों पर सदस्यता शुल्क भर सकते हैं. जानकारी के लिए पश्चिम प्रभाग- जिला सचिव श्री शंकरलालजी भूतड़ा के ऑफिस, अंबा गेट के अंदर सेल 9370563103, उत्तर प्रभाग- जिला सह सचिव संजय भूतड़ा के ऑफिस राजापेठ सेेल 9970918208, पूर्व प्रभाग- प्रभाग उपाध्यक्ष प्रमोद मूंदड़ा इनके कार्यालय रीसेंट और डीसेंट, पंचशील टॉकीज के पास सेल 94229557111 दक्षिण प्रभाग- तहसील अध्यक्ष अजय हेड़ा का निवास स्थान, काजी कंपाउंड, एसटी बस स्टैंड के पास, अमरावती मोबाइल नंबर 9422155736 पर संपर्क साधे.
जो समाज बंधु जिले के सदस्य बनना चाहते हैं उन्हें 300 के अलावा 1000 जिला प्रतिनिधि शुल्क और उन्हें महासभा की माहेश्वरी पत्रिका नागपुर की 3 साल की सदस्यता के लिए 750 रुपए भरने होंगे. अगर कोई सदस्य अपने घर के नजदीक के सेंटर में सदस्यता शुल्क भरना चाहते हैं, वे वहां पर भी भर सकते हैं. सिर्फ उन्हें रुपए भरते वक्त अपने प्रभाग का नाम दर्शित करना होगा. अधिक जानकारी के लिए अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष डॉ सूर्यप्रकाश मालाणी मोबाइल नंबर 98671 67383 से संपर्क कर सकते है, ऐसा आह्वान किया गया है.

Back to top button