अमरावती

बिजीलैंड व्यापारी संगठना के जल्द होंगे चुनाव

अध्यक्ष के लिए 4, सचिव 2 और कोषाध्यक्ष पद हेतु 1 आवेदन प्राप्त

कभी भी हो सकती है चुनाव के तारीख की घोषणा
अमरावती/ दि. 4-स्थानीय नांदगांव पेठ स्थित बिजीलैंड व्यापारी संगठना का चुनाव जल्द ही होने जा रहा है. हालाकि फिलहाल चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई. इसके लिए जल्द ही तारीख घोषित की जायेगी. बीते 20 अप्रैल तक चुनाव के इच्छुक प्रत्याशियों के नामांकन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इसके अनुसार अध्यक्ष पद के लिए 4, सचिव पद के लिए 2 और कोषाध्यक्ष पद के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुआ है. चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद जल्द ही बिजीलैंड के चुनावी मैदान में चुनावी घमासान होंगे.
बता दे कि पिछले 7 वर्षो से बिजीलैंड व्यापारी संगठना के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विजय भूतडा भलीभांति संभाल रहे है. मई माह में संगठना का चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है. इस चुनाव के लिए इच्छुक प्रत्याशियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे. आवेदन के लिए 20 अप्रैल तक अंतिम तिथि रखी गई थी. इस तारीख तक अध्यक्ष पद के लिए परमानंद नानवानी, संतोष चंदवानी, विजय भूतडा, संकेत भिमन कुकरेजा ने नामांकन का आवेदन किया है. इसी तरह सचिव पद के लिए हरपाल पहलानी, राजेश मोटवानी ने नामांकन दायर किया है. कोषाध्यक्ष पद के लिए गोवर्धन पुरसवानी ने नामांकन भरा है. बिजीलैंड व्यापारी संगठना के चुनाव की तारीख जल्द ही घोषित होगी. इस चुनाव के लिए व्यापारियों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. बिजीलैंड व्यापारी संकुल अमरावती जिला ही नहीं बल्कि पूरे विदर्भ भर में सबसे बडे व्यापारी संकुल के रूप में ख्याति प्राप्त है. व्यापारियों के हित के लिए संगठन कार्यरत है. बिजीलैंड व्यापारी संगठन का कार्यकाल खत्म हो जाने की वजह से फिर से चुनाव की तैयारी शुरू की गई है.

Related Articles

Back to top button