अमरावती

दर्यापुर कृषि सहकारी जिनिंग प्रेसिंग फैक्टरी के चुनाव

प्रगति पैनल के 13 प्रत्याशी विजयी

* 13 संचालकों के लिए हुआ था मतदान
दर्यापुर/ दि. 12- दर्यापुर कृषि सहकारी जिनिंग प्रेसिंग फैक्टरी के 13 संचालकों के लिए 11 जून को मतदान हुआ. इस चुनाव में प्रगति व किसान पैनल के उम्मीदवार मैदान में थे. कल शाम हुई मतगणना में प्रगति पैनल के सभी 13 मैदान विजयी हुए. इस चुनाव में सेवा सहकारी निर्वाचन क्षेत्र के प्रगति पैनल की प्रत्याशी लता दिनकर नलकांडे निर्विरोध निर्वाचित हुई थी.
सामान्य निर्वाचन क्षेत्र के प्रगति पैनल के रवींद्र वानखडे ने सबसे ज्यादा 508 वोट लेकर विजयी हुए. तथा अनिल जलमकर 462, रामभाफ कात्रे 456, रमेश देशमुख 450, मनिष कोरपे 449, विक्रमसिंह परिहार 444, सुनील बोंडे 437 वोट लेकर विजयी हुए. तथा प्रतिद्वंदी प्रत्याशी प्रशांत काले 175, अभय गावंडे 259, प्रभाकर डालके 14, अजित देशमुख 215, ओंकार नवलकार 149, मधुसूदन ब्राह्मणकर 162, विनायक भडांगे 174, भास्कर साखरे को 143 वोट मिलने से वह पराजित हुए. तथा अनुसूचित जनजाति निर्वाचन क्षेत्र से श्रीराम नेहर 462 वोट लेकर निर्वाचित हुए. किसन इंगले 201, दिलीप वानखडे 14 मिलने से पराजित हुए. तथा महिला आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से आशा साहेबराव जवंजाल 466, पद्मा गोकुल भडांगे ने 461 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की. वहीं प्रतिद्वंदी उम्मीदवार विजया प्रफुल्ल भडांगे 233, योगिता कावरे 243 वोट लेकर पराजित हुई. विमुक्त जनजाति संवर्ग में विजयी प्रत्याशी अनुराग खेडकर ने 539 वोट प्राप्त किए. तथा प्रमोद नांदुरकर 199 वोट लेकर पराजित हुए. ओबीसी निर्वाचन क्षेत्र से महेंद्र भांडे 486 वोट लेकर विजयी रहे तथा प्रवीण कावरे को 249 वोट मिलने से पराजित हुए. इस चुनाव में प्रगति पैनल के सभी 13 संचालक विजयी हुए. चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद जिनिंग फैक्टरी के विकास और हित के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेना होगा.

Related Articles

Back to top button