अमरावती

जिला माहेश्वरी संगठन के महासभा कार्यकारी व प्रदेश सदस्यों के चुनाव

जिलाध्यक्ष डॉ. सूर्य प्रकाश मालाणी ने दी जानकारी

अमरावती/ दि.4 – अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन के महासभा कार्यकारी मंडल एवं प्रदेश कार्यकारी मंडल सदस्यों के चुनाव दिनांक 2 अप्रैल 2023 को धर्मादाय कॉटन कमेटी फंड इस जगह संपन्न हुये. इस चुनाव प्रक्रिया के मार्गदर्शन दर्शन हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी, मध्यांचल, सज्जनकुमार मोहता एवं महासभा पर्यवेक्षक कमलकिशोर माहेश्वरी तथा विदर्भ व प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष एड रमेशचंद्र चांडक विशेष रूप से उपस्थित थे.
अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन के मुख्य चुनाव अधिकारी एड. रामपाल कलंत्री सह चुनाव अधिकारी एड राधेश्याम लड्डा, एड राजीव महेंद्र व एड अमर राठी की देखरेख में यह चुनाव संपन्न हुए. पिछले 3 महीनों से अमरावती जिला संगठन के मुख्य चुनाव अधिकारी, सह चुनाव अधिकारीयो ने जिले के विभिन्न तहसील, अमरावती शहर के चारों प्रभाग एवं जिला अध्यक्ष, पदाधिकारीयो के चुनाव बड़े ही कुशलता से पूर्ण किये और इस चुनाव प्रक्रिया के दरमियान जिला अध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश मालानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोकचंद्र राठी ने चुनाव अधिकारियों के साथ कार्य किया. दिनांक 2 अप्रैल 2023 को हुए चुनाव प्रक्रिया के दरमियान जिला अध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश मालाणी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर बिना चुनाव के निर्विरोध चयन होते हैं, तो समाज मैं एक अच्छा संदेश जाएगा. आखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा कार्यकारी मंडल सदस्य के लिए अमरावती शहर से 3 व ग्रामीण विभाग से 4 सदस्यों का निर्विरोध चयन हुआ. अमरावती शहर से डॉ.सूर्यप्रकाश मालाणी, एड राजेश मूंदड़ा व सीए राजेश चांडक का चयन हुआ व ग्रामीण विभाग से ळ एडवोकेट रमेशचंद्र चांडक ,अशोकचंद्र राठी, प्रकाश पनपालिया एवं जयप्रकाश भूतड़ा का निर्विरोध चयन हुआ.
कुछ तकनीकी कारणों की वजह से अमरावती शहर के दक्षिण प्रभाग के चुनाव हो नहीं सके जिसे जल्द ही मुख्य चुनाव अधिकारी के देखरेख में पूरा कर लिया जाएगा. प्रदेश कार्यकारी मंडल के लिए अमरावती शहर पूर्व प्रभाग से ओमप्रकाशनावंदर, पुरुषोत्तम मूंदड़ा, एड विजयकुमार लड्डा ,प्रमोद बुब एवं दीपक जाजू का निर्विरोध चयन हुआ. उसी तरह अमरावती शहर उत्तर प्रभाग से डॉ नंदकिशोर करवां, डॉ सतीश माहेश्वरी, देवकिशन टवानी डॉ नंदकिशोर भूतडा व संतोष चांडक का निर्विरोध चयन हुआ. अमरावती शहर पश्चिम प्रभाग प्रदेश कार्यकारी मंडल सदस्य हेतु चुनाव हुए जिसमें शंकरलाल भूतड़ा, राधेश्याम बाहेती अशोक जाजू व संजय जाजू विजई घोषित किए गए. अमरावती ग्रामीण प्रभाग जिसमें धामनगांव से गिरीश भूतड़ा, अशोक मूंदड़ा ,दिलीप भंडारी व ओमप्रकाश राठी, दरियापुर से रमेश झंवर, अनिल सोमानी, मोर्शी से विजय तापड़िया, सच्चितानंद साबू, अचलपुर से प्रकाश तापड़िया, तिवसा से संजय चांडक, चांदुर बाजार से तेज कुमार कासट, चांदूर रेलवे से राधेश्याम गांधी वरुड से नंदकिशोर पनपालिया, अंजनगांव से संदीप राठी तथा भातकुली से दिनेश डागा आदि सदस्यों का निर्विरोध चयन हुआ है. प्रदेश कार्यसमिति हेतु ग्रामीण प्रभाग से प्रकाश तापड़िया, अशोक मूंदड़ा, संजय चांडक अमरावती शहर से ओमप्रकाश नावंदर, देवकिशन टवानी एवं संजय जाजू का निर्विरोध चयन हुआ है.
इस चुनाव के दरमियान अमरावती शहर तथा जिले के विभिन्न तहसीलों से आए हुए गणमान्य जिला कार्यकारी मंडल सदस्य एवं समाज बंधु उपस्थित थे. आए हुए सभी गणमान्य सदस्यों के लिए उत्कृष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी. इस चुनावी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम्मानीय अशोक झंवर, रूपराम झंवर, ओमप्रकाश नावंदर, शंकरलाल भूतड़ा, दीपक जाजू, अशोकचंद्र राठी, संजय भूतड़ा आदि सदस्यों ने कड़ी मेहनत की. चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात जिला अध्यक्ष डॉ सूर्यप्रकाश मालानी व जिला सचिव शंकरलाल भूतडा ने आए हुए सभी पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, चुनाव अधिकारी एवं जिला कार्यकारी मंडल सदस्य व समाज बंधुओं को धन्यवाद दिया. धर्मादाय कॉटन फंड कमेटी के मैनेजमेंट ने इस कार्यक्रम के लिए भवन उपलब्ध कराया इसलिए अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष के नाते डॉ सूर्य प्रकाश मालाणी द्वारा उन्हें धन्यवाद अदा किया.

Related Articles

Back to top button