अमरावतीमुख्य समाचार

पंजाबराव बैंक सहित खरेदी-विक्री संघ के चुनाव स्थगित

शासनादेश हुआ जारी, 20 दिसंबर तक लटके रहेंगे चुनाव

* ग्रापं चुनाव के मद्देनजर लिया गया निर्णय
अमरावती/दि.30 – आगामी 4 दिसंबर को होने वाली दर्यापुर, धारणी व धामणगांव रेल्वे खरेदी-विक्री संघ तथा 11 दिसंबर को होने वाले डॉ. पंजाबराव देशमुख को-ऑप बैंक के चुनाव को सहकार प्राधिकरण द्बारा 20 दिसंबर तक स्थगित करने का आदेश जारी किया गया. जिसके चलते चुनाव की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को जोरदार झटका लगा है.
बता दें कि, इस समय जिले की 257 ग्राम पंचायतों के चुनाव की गहमा-गहमी चल रही है और किसी कालावधि मेें सहकार क्षेत्र में कार्यरत कुछ पतसंस्थाओं व खरेदी-विक्री संघ के भी चुनाव होने जा रहे है, ऐसे में दोनों ओर की चुनाव के तारीख में आपस में एक-दूसरे से न टकराए और कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित ना रहे. इस बात के मद्देनजर ग्रापं चुनाव को देखते हुए सहकार प्राधिकरण ने सहकार क्षेत्र के चुनाव को कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर सहकार प्राधिकरण द्बारा कहा गया है कि, सहकारी संस्थाओं का कार्यक्षेत्र व सदस्य संख्या काफी अधिक रहते है और पतसंस्थाओं का कार्यक्षेत्र एक से अधिक तहसीलों में रहता है. जिसके चलते पतसंस्थाओं से वास्ता रखने वाले कई मतदाता ग्रापं क्षेत्र में मताधिकार से वंचित रह सकते है. ऐसे में ग्रापं चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं द्बारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सके. इस बात के मद्देनजर सहकार क्षेत्र के चुनाव को 20 दिसंबर तक आगे स्थगित कर दिया गया है. वहीं इस शासनादेश मेें स्पष्ट रुप से यह भी कहा गया है कि, जिस चरण में चुनाव स्थगित किये जा रहे है. 20 दिसंबर के बाद उसी चरण से चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढाया जाएगा. ऐसे में पतसंस्थाओं एवं खरेदी-विक्री संघ के चुनाव को लेकर चल रही तैयारियां अब अचानक ही एक झटके के साथ रुक गई है. जो ग्राम पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद 20 दिसंबर से दुबारा रफ्तार पकडेंगी.

Related Articles

Back to top button