अमरावती

सातुर्णा औद्योगिक वसाहत सहकारी संस्था के चुनाव

विरेंद्र लढ्ढा के नेतृत्व में सभी संचालकों का र्निविरोध चयन

अमरावती/ दि.6 – औद्योगिक क्षेत्र में राज्य में सबसे जूनी व प्रतिष्ठित सातुर्णा औद्योगिक वसाहत सहकारी संस्थाओं के संचालकों के चुनाव विरेंद्र लढ्ढा के नेतृत्व में लिए गए. जिसमें सभी 13 संचालकों का चयन र्निविरोध किया गया. रविवार को संस्था के सभागृह में चुनाव का आयोजन किया गया था. जिसमें 13 संचालकों का विद्यमान अध्यक्ष विरेंद्र लढ्ढा के नेतृत्व में र्निविरोध चयन किया गया.
इन 13 संचालकों में विरेंद्र लढ्ढा, सुनील जांगीड, विलास मराठे, राजेंद्र बुच्चा, प्रकाश हेडा, सुरेंद्र देशमुख, अरुण ढवले, किशोर नालमवार, हेमंत टाकरे, सुभाष खंडारे, हर्षा अग्रवाल, वंदना शाहले, नितिन जाधव का समावेश रहा हैं. चुनाव अधिकारी के तौर पर प्रशासन की ओर से ए.एस. खान व संस्था व्यवस्थापक मंगेश चौधरी उपस्थित थे और उन्होंने सभी संचालकों के र्निविरोध चयन की घोषणा की.
इस अवसर पर सभी संचालकों का पालेकर फुड प्रोडक्ट के संचालक सुरेश ठाकुर ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया और उन्हें आगामी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इसी दौरान अस्पा बंड संस के संजय देशमुख ने कहा कि, पिछले 30 सालों से सातुर्णा औद्योगिक वसाहत सहकारी संस्था के अध्यक्ष पद पर विरेंद्र लढ्ढा उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं. वे उद्योजकों के साथ उनकी अडचनों में उनके साथ खडे है, इस समय एड. दिलीप एडतकर, नरेंद्र लढ्ढा, आकोटकर, मिलिंद मामर्डे, सचिन जाधव, मुन्ना तिवारी, जयेश बोडखे, विष्णु गवई, गांजरे, नरसू, रमेश सिसोदिया, शरद देशमुख, अमित सिंघई, रामप्रकाश गिलडा, विशाल हेडा, जयराज चौधरी सहित वसाहत के अनेक उद्योजक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button