अमरावती संसदीय क्षेत्र में 384 प्रत्याशी संख्या तक ईवीएम पर चुनाव संभव
जिला प्रशासन ने स्पष्ट की जानकारी
अमरावती/दि.21 – लोकसभा चुनाव में यदि 384 उम्मीदवार नामांकन पर्चा प्रस्तुत करते हुए मैदान में खडे रहते है, तो भी मतदान के लिए मतपत्रिका की बजाय ईवीएम का ही प्रयोग किया जा सकता है. इस आशय की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट की गई है.
उल्लेखनीय है कि, ईवीएम की बजाय मतपत्रिका से चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक उम्मीदवारों को खडा करने की घोषणा कई राजनीतिक दलों व संगठनों द्वारा की गई थी. ऐसे में यह सवाल उपस्थित हुआ था कि, अधिकतम कितने उम्मीदवारों तक ईवीएम मशीन को काम में लाया जा सकता है. जिस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए जिला प्रशासन ने बताया कि, एक मतदान केंद्र पर 6 बैलेट यूनिट लगाने लायक ईवीएम मशीने प्रशासन के पास है. जिसके चलते एक यूनिट पर 64 के हिसाब से 384 उम्मीदवार यदि मैदान में रहते है, तो मतदान के लिए ईवीएम का ही प्रयोग किया जा सकता है. परंतु इससे अधिक प्रत्याशी रहने पर निर्वाचन आयोग का मार्गदर्शन लिया जाएगा, ऐसा जिला निर्वाचन विभाग से संबंधित अधिकारी द्वारा कहा गया.