स्वच्छ व पारदर्शक माहौल में चुनाव करवाने हो काम
निर्वाचन निर्णय अधिकारी पीयूष सिंह ने जारी किए निर्देश
-
मतदान अधिकारियों को प्रात्यशिक स्वरूप में दिया गया प्रशिक्षण
अमरावती प्रतिनिधि/दि.27 – संभागीय शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की प्रक्रिया स्वच्छ व पारदर्शक वातावरण में संपन्न कराने हेतु प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की गई है. इस प्रक्रिया के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझकर नियोजनपूर्ण ढंग से काम करना चाहिए. इस आशय का निर्देश निर्वाचन निर्णय अधिकारी पीयूष सिंह द्वारा दिया गया.
बता दें कि आगामी 1 दिसंबर को अमरावती संभाग में शिक्षक विधायक पद के लिए मतदान होना है. जिसकी मतगणना 3 दिसंबर से शुरू होगी. इस मतगणना के मद्देनजर स्थानीय नियोजन भवन में 150 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना कार्य का प्रात्यक्षिक स्वरूप में प्रशिक्षण दिया गया. इस समय उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए संभागीय राजस्व आयुक्त व निर्वाचन निर्णय अधिकारी पीयूष सिंह ने उपरोक्त निर्देश जारी किया. इस समय निर्वाचन निरीक्षक आनंद लिमये, सहायक निर्वाचन अधिकारी व अमरावती के जिलाधीश शैलेश नवाल सहित संभाग में शामिल सभी जिलों के जिलाधीश एवं निर्वाचन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. जिन्हें मास्टर ट्रेनर नरेंद्र फुलझेले व श्यामकांत म्हस्के ने मतगणना के कार्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया. इस प्रक्रिया के लिए अमरावती संभाग के पांचों जिलाधिकारियों को विभिन्न जवाबदारियां सौंपते हुए करीब 170 अधिकारियों व कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में मतगणना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. ऐसे में पूरी प्रक्रिया को नियोजनबध्द ढंग से पूर्ण करते हुए मतगणना के काम हेतु नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने सभी जिम्मेदारियों को पहचानकर अपने काम करने चाहिए. ऐसा निर्देश भी आयुक्त पीयूष सिंह द्वारा दिया गया है.
बता दें कि, आगामी 3 दिसंबर को प्रात: 8 बजे से विलास नगर स्थित सरकारी अनाज गोदाम में शिक्षक विधायक पद चुनाव की मतगणना होगी. जहां पर मतगणना के कार्य हेतु नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रात: 6 बजे उपस्थित रहना होगा और प्रात: 7 बजे प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के सामने सभी मतपेटियों को स्ट्राँग रूम से बाहर लाकर खोला जायेगा. यहां पर मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाये जायेंगे. जिन पर 14 टीमों द्वारा मतगणना की जायेगी.
-
संदेहित मतपत्रिकाओं पर तुरंत ली जायेगी एक्शन
इस समय संभागीय आयुक्त सिंह ने कहा कि, किसी भी मतपत्रिका को लेकर किसी भी तरह का कोई संदेह रहने पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी त्वरित निर्णय लेकर प्रक्रिया पूर्ण करेंगे और प्रत्यक्ष मतगणना के समय किसी भी तरह की कोई चूक न हो, इस हेतु सभी को पूरी तरह से सजग व सतर्क रहकर काम करना होगा. मतगणना के संदर्भ में किसी भी तरह का कोई गलत संदेश प्रसारित नहीं होना चाहिए. इस बात को लेकर विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि, इस चुनाव में मतदाताओं को मतपत्रिका पर उम्मीदवार के नाम के आगे पसंदक्रम लिखना होगा. इस मतदान प्रक्रिया को लेकर मतदाताओं में जागरूकता निर्माण होने हेतु केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक मार्गदर्शक दिशानिर्देश जारी किये गये है. जिनका अवलंब करते हुए मतदाताओ को मतदान करना होगा. जिसे लेकर प्रशासन द्वारा लगातार जनजागृति की जा रही है.