* उम्मीदवारों से करें सहकार्य
अमरावती/दि. 5 – विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार तय हो गए हैं. उन्हें निशानियों का वितरण कर दिया गया है. ऐसे में उम्मीदवारों को सहकार्य करने की भूमिका प्रशासन ने रखनी चाहिए. वहीं उम्मीदवारों से भी अपेक्षा है कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करें. चुनाव सौहार्दपूर्ण वातावरण में होने चाहिए. यह निर्देश चुनाव निरीक्षकों ने दिए. जिलाधीश कार्यालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षकों ने बैठक की. बैठक में कलेक्टर सौरभ कटियार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहोपात्रा, एसपी विशाल आनंद, सामान्य चुनाव निरीक्षक श्यामलाल पुनिया, बिहान चंद्र चौधरी, पुलिस निरीक्षक बत्तुला गंगाधर, खर्च निरीक्षक वेंकन्ना तेजावत, डॉ. उमा माहेश्वरी आदि उपस्थित थे.
* निरीक्षकों ने दिए और भी निर्देश
चुनाव निरीक्षकों ने दलों को विविध निर्देश दिए. प्रचार के लिए सभी अनुमति एक खिडकी से उपलब्ध हो रही है. उसी प्रकार तत्काल सभी अनुमति देने की यंत्रणा खडी की गई है. उम्मीदवारों के खर्च की निगरानी रखने मोबाइल और स्टैंडबाय पथक तैयार किए गए है. यह टीमे कार्यरत है या नहीं, इसकी शाश्वती की जाए. उनके द्वारा जब्ती की कार्रवाई की जाती है. वहां कैमरे और बिजली आपूर्ति सुचारु रहने की सावधानी बरतने के निर्देश उन्होंने दिए.
* उम्मीदवारों से आवाहन
निरीक्षकों ने उम्मीदवारों से आचार संहिता के पालन के साथ व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी टालने का अनुरोध किया. शिकायत करने से पहले उसकी सच्चाई की पडताल करने कहा. राजनीतिक दलों से भी चुनाव प्रतिनिधियों को निर्देश देने का अनुरोध किया गया. सभी से कहा गया कि, जिले में कहीं भी कानून और व्यवस्था का कोई भी मसला नहीं होना चाहिए.