अमरावती /दि.3– जिजाउ कमर्शियल को-ऑप बैंक के चुनाव निपटते ही जिला उपनिबंधक कार्यालय ने गत रोज अन्य 6 सहकारी संस्थाओं के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी. जिसमें अमरावती मर्चंट्स को-ऑप बैंक का भी समावेश है. घोषित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 3 फरवरी को इन संस्थाओं के लिए मतदान कराया जाएगा. जिसके अगले दिन मतगणना करते हुए चुनावी परिणाम घोषित किया जाएगा.
निर्वाचन निर्णय अधिकारी तथा जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार द्वारा जारी किये गये निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार इन सभी 6 सहकारी संस्थाओं के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 2 जनवरी से ही शुरु हो गई है. जो आगामी 8 जनवरी तक चलती रहेगी. जिसके बाद 9 जनवरी को नामांकनों की पडताल के बाद पात्र व अपात्र उम्मीदवारोें की सूची घोषित की जाएगी. साथ ही 24 जनवरी तक नाम पीछे लेने के इच्छूक प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे. पश्चात 25 जनवरी को चुनावी मैदान में डटे रहने वाले उम्मीदवारों के नामों की अंतिम सूची घोषित की जाएगी और फिर अगले एक सप्ताह तक चुनाव प्रचार चलेगा. जिसके बाद सभी 6 सहकारी संस्थाओं के लिए 3 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर मतदान कराया जाएगा. जिसके अगले दिन 4 फरवरी को मतगणना करते हुए चुनावी नतीजों की घोषणा होगी. इस हेतु सहायक निबंधक स्वाती गुडधे व शिल्पा कोल्हे, सहकार अधिकारी यु. जी. जिकाटे, एन. जे. इंगले, पी. पी. पलसकर व वरिष्ठ लिपिक एस. एम. डहाके को सहायक निर्वाचन अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है.
* इन संस्थाओं में होना है चुनाव
अमरावती मर्चंटस को-ऑपरेटीव बैंक, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहकारी पतसंस्था, वरुड के संत गजानन नागरी सहकारी पतसंस्था, वस्तू व सेवाकर (जीएसटी) कर्मचारी सहकारी पतसंस्था, अमरावती विभाग शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहकारी पतसंस्था व सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय कर्मचारी सहकारी पतसंस्था का चुनाव हो रहा है.