जिजाउ बैंक में 31 दिसंबर को होगा चुनाव
नये साल में नियुक्त होगा 15 सदस्यीय नया संचालक मंडल
अमरावती/दि.28 – संभाग के सहकारिता व बैंकिंग क्षेत्र में प्रतिष्ठित रहने वाली जिजाउ कमर्शियल को-ऑप बैंक के 15 सदस्यीय संचालक मंडल का चयन करने हेतु आगामी 31 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा तथा 1 जनवरी 2024 को मतगणना करते हुए मतदान के परिणाम घोषित होंगे. जिसके चलते इस वर्ष चुनाव और अगले वर्ष नये संचालक मंडल का चयन व नियुक्ति होगी. बता दें कि, विविध कारणों के चलते विगत लंबे समय से जिजाउ कमर्शियल को-ऑपरेटीव बैंक के संचालक मंडल का चुनाव प्रलंबित पडा था.
इस बैंक के 15 सदस्यीय संचालक मंडल में सर्वसाधारण निर्वाचन क्षेत्र से 10, एससी-एसटी निर्वाचन क्षेत्र से 1, महिला निर्वाचन क्षेत्र से 2, ओबीसी निर्वाचन क्षेत्र से 1 तथा वीजेएनटी निर्वाचन क्षेत्र से 1 संचालक का चयन किया जाएगा. इस चुनाव हेतु 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे के दौरान नामांकन प्रक्रिया चलेगी और 5 दिसंबर को सुुबह 11 बजे प्राप्त नामांकनों की पडताल करते हुए 6 दिसंबर को पात्र नामांकनों की सूची प्रकाशित की जाएगी. पश्चात 6 से 20 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे और 21 दिसंबर को चुनाव चिन्हों का वितरण किया जाएगा. जिसके पश्चात चुनावी मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों को अगले 10 दिनों का समय प्रचार हेतु मिलेगा. पश्चात 31 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी.
* जिले की 7 पतसंस्थाओं में भी मतदाता सूची की प्रक्रिया शुरु
इसके साथ ही विगत लंबे समय से चुनाव प्रलंबित रहने वाली जिले की दी अमरावती मर्चंट्स को-ऑपरेटिव बैंक के अलावा अन्य 6 सहकारी पतसंस्थाओं में सहकार्य निर्वाचन प्राधिकरण के आदेशानुसार मतदाता सूची के प्रकाशन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. जिसके तहत आज सुबह 11 बजे जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था के कार्यालय में सातों सहकारी संस्थाओं की प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित की गई. जिन पर आगामी 7 दिसंबर तक आपत्ति व आक्षेप स्वीकार किए जाएंगे तथा 18 दिसंबर को दोपहर 4 बजे सभी आपत्तियों व आक्षेपों का सुनवाई पश्चात निपटारा करते हुए 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे इन सभी सहकारी पतसंस्थाओं के मतदाताओं के नामों वाली अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. इन सहकारी संस्थाओं ने अमरावती की दी अमरावती मर्चंट्स को-ऑप बैंक, वस्तु व सेवा कर कर्मचारी सहकारी पतसंस्था, अमरावती विभाग शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहकारी पतसंस्था, सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय कर्मचारी सहकारी पतसंस्था, अमरावती जिला सरकारी कृषि विभाग कर्मचारी सहकारी पतसंस्था, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर शिक्षक कर्मचारी सहकारी पतसंस्था तथा वरुड की श्री संत गजानन नागरी सहकारी पतसंस्था का समावेश है.