अमरावतीमुख्य समाचार

विधान परिषद की पांचों सीटों पर चुनाव लडेगा प्रहार

पत्रवार्ता में पांचों सीटों के प्रत्याशी किये गए घोषित

* अमरावती के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के किरण चौधरी उम्मीदवार
अमरावती/ दि.3 – आगामी 30 जनवरी को विधान परिषद की पांच सीटों पर होने जा रहे चुनाव पर प्रहार जनशक्ति पार्टी भी हिस्सा लेगी. जिसके तहत इस चुनाव हेतु दो स्नातक व तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में रहेंगे. जिसके तहत अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से किरण अर्जुनराव चौधरी को प्रहार जनशक्ति पार्टी व्दारा अपना प्रत्याशी तय किया गया. इसके साथ ही अन्य चारों निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम पार्टी प्रमुख व विधायक बच्चू कडू व्दारा तय किये गए है, इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में प्रहार जनशक्ति पार्टी के शहर प्रमुख बंटी रामटेके व्दारा दी गई.
इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया है कि, विधान परिषद चुनाव के लिए प्रहार जनशक्ति पार्टी व्दारा अपने प्रत्याशियों के नाम प्रहार शिक्षक संगठन व महाराष्ट्र इंग्लिश स्कूल ट्रस्टीज एसोसिएशन (मेस्टा) के साथ आपसी विचार-विमर्श के बाद तय किये गए है, जिसके तहत अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से किरण अर्जुनराव चौधरी, नाशिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एड. प्रा. सुभाष राजाराम जंगले, औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. संजय विठ्ठलराव तायडे, कोंकण निर्वाचन क्षेत्र से नरेश शंकर कोंडा तथा नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अतुल मधुकरराव रुईकर को प्रत्याशी बनाया गया है. इन सभी प्रत्याशियों को प्रहार जनशक्ति पार्टी के साथ ही स्वाभिमानी शिक्षक संगठन, पंजाबराव देशमुख शिक्षक परिषद, महात्मा फुले शिक्षक परिषद, शिक्षक भारती, शाला कृति समिति, मराठा क्रांति मोर्चा, शिक्षक समन्वय संघ, मराठवाडा मुख्याध्यापक संघ तथा जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक संघ जैसे विभिन्न संगठनों का समर्थन प्राप्त हो चुका है.
इस पत्रकार परिषद में प्रहार जनशक्ति पार्टी के शहर प्रमुख बंटी रामटेके, जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, जिला महासचिव शेख अकबर, संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, मेस्टा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संजयराव तायडे पाटील तथा विभागीय कार्याध्यक्ष व अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी किरण चौधरी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button