* बैंक के शिक्षक सदस्यों से प्रत्यक्ष मिलने का सिलसिला जारी
अमरावती/दि.1– स्थानीय दि अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के चुनाव आगामी कुछ माह में होनेवाले है. ऐसे में इस चुनाव हेतु सत्ताधारी शिक्षक संगठन सहित अन्य शिक्षक संगठन अभी से ही चुनाव संबंधी तैयारियों में जुट गये है. जिसके तहत इच्छुक प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने संगठनों में अपनी दावेदारी के लिए लॉबींग व फिल्डींग शुरू करने के साथ ही बैंक के सदस्य रहनेवाले शिक्षकों से प्रत्यक्ष मुलाकात करते हुए जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि, नवंबर 2020 में शिक्षक बैंक के मौजूदा संचालक मंडल का कार्यकाल खत्म हो चुका है. किंतु कोविड के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने कई सहकारी संस्थाओें के चुनाव को स्थगिती दी थी. वहीं अब कोविड संक्रमण का असर कम होने के बाद सहकार क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं के चुनाव करवाये जाने शुरू किये गये है. जिसके तहत कुछ माह पूर्व ही अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव करवाये गये. वही अब आगामी मई से जून माह के दौरान शिक्षक बैंक के चुनाव करवाये जाने की पूरी संभावना है. जिसके चलते आगामी चुनाव को देखते हुए शिक्षक बैंक की सत्ता में रहनेवाले शिक्षक संगठनों सहित अन्य संगठनों द्वारा अभी से अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिसके तहत जहां एक ओर शिक्षक संगठन के नेताओं द्वारा अपने-अपने पैनल तैयार करने की ओर ध्यान दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर चुनाव लडने के इच्छूक शिक्षकों द्वारा पैनलों में जगह प्राप्त करते हुए उम्मीदवार बनने हेतु एडी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है. साथ ही साथ शिक्षक संगठनों के नेताओं व इच्छुक प्रत्याशियों द्वारा बैंक के सदस्य रहनेवाले शिक्षक मतदाताओं के साथ प्रत्यक्ष मुलाकात करने का सिलसिला शुरू करते हुए अपना जनसंपर्क अभियान अभी से शुरू कर दिया गया है.