अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी आचारसंहिता लागू
विधान परिषद के अमरावती निर्वाचन क्षेत्र का 30 जनवरी को मतदान और 2 फरवरी को मतगणना
अमरावती/दि.31- महाराष्ट्र विधान परिषद अमरावती विभाग के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 1 सीट के लिए चुनावी कार्यक्रम शुक्रवार 30 दिसंबर को चुनाव आयोग व्दारा घोषित किया गया है. चुनाव आयोग व्दारा इस निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही चुनाव नतीजा घोषित होने तक आदर्श आचारसंहिता लागू हो गई है.
विधान परिषद के अमरावती संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 1 सीट के लिए 30 जनवरी 2023 को मतदान और 2 फरवरी को मतगणना होगी. चुनाव आयोग के आदेशानुसार 5 जनवरी 2023 को चुनाव की अधिसूचना प्रकाशित की जाएगी. 12 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 16 जनवरी तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे. पश्चात 30 जनवरी को सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा. 2 फरवरी को मतगणना होगी. इस चुनाव की आदर्श आचारसंहिता की कालावधि में चुनाव प्रचार कार्य के लिए अथवा चुनाव से संबंधित दौरे के लिए मंत्री, राज्यमंत्री, स्थानीय स्वराज्य संस्था के पदाधिकारी, राजनीतिक दल के उम्मीदवार आदि व्यक्तियों को शासकीय वाहन का इस्तेमाल नहीं करते आ सकेगा. अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की आदर्श आचारसंहिता का सभी को पालन करने का आवाहन जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी पवनीत कौर ने किया है.
* विकास कार्यो पर लगा ब्रेक
अमरावती संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव कार्यक्रम शुक्रवार 30 दिसंबर को घोषित होते ही आदर्श आचारसंहिता संभाग के पांचों जिलों में लागू हो गई है. आचारसंहिता लागू होने से अमरावती विभाग के अकोला, अमरावती, यवतमाल, बुलढाणा और वाशिम जिले में विकास कार्यो को ब्रेक लग गया है. इस संदर्भ में मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि, वह भी इस बाबत जानकारी ले रहे है. अभी तक जो काम जारी है और जिन कामों को शुरु करने के निर्देश दिए गए है उस बाबत विस्तृत जानकारी आने पर स्पष्ट किया जाएगा.
* अमरावती विभाग में स्नातक के लिए 1.86 लाख मतदाता
विधान परिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का कार्यक्रम घोषित होने के बाद नवनिर्णय अधिकारी ने शुक्रवार को अंतिम मतदाता सूची घोषित की. इसमें 1 लाख 86 हजार 360 मतदाताओं का समावेश है. प्रारुप मतदाता सूची की तुलना में 60 हजार 436 मतदाता बढे है. जबकि वर्ष 2017 की तुलना में वर्तमान स्थिति में 24151 मतदाताओं की संख्या कम दिखाई देती है. अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक का कार्यकाल 7 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. इस निमित्त राष्ट्रीय चुनाव आयोग व्दारा चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है. इस कारण विभाग के पांचों जिलों में आचारसंहिता लागू हो गई है जो 2 फरवरी को मतगणना होने तक लागू रहेगी.
* जिलानिहाय तुलनात्मक मतदाताओं की संख्या
जिला वर्ष 2017 वर्ष 2022
अमरावती 76671 57064
अकोला 47186 44506
यवतमाल 32999 33249
बुलढाणा 34919 36497
वाशिम 18536 15044
कुल 210511 186360
* अब तक कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया
राष्ट्रीय कांगेे्रस व्दारा अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया नहीं गया है. अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से अकोला के डॉ. सुधीर ढोणे कांग्रेस से उम्मीदवारी के इच्छुक है. वहीं अमरावती मनपा के पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे का नाम भी चर्चा में है. अब देखना यह है कि, कांगे्रस उम्मीदवारी किसे देती है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से वर्तमान विधायक डॉ. रणजीत पाटील को तीसरी दफा अमरावती विभाग के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिया गया है यह विशेष.