अमरावती

सहकार क्षेत्र में बहने लगी चुनावी हवाएं

राजनीतिक सरगर्मियां बढी

  • सभी का ध्यान चुनावी कार्यक्रम की घोषणा पर

अमरावती/दि.5 – सरकार द्वारा सहकार क्षेत्र की बैैंकों सहित सभी सहकारी संस्थाओं के चुनाव से स्थगिति उठा ली गयी है. जिसकी वजह से अब सहकार क्षेत्र में चुनावी हवाएं चलने लगी है और राजनीतिक सरगर्मियों के बीच चुनावी कार्यक्रम घोषित होने की ओर सभी राजनेताओं का ध्यान लगा हुआ है.
ज्ञात रहें कि, कोरोना संक्रमण की वजह से समूचे राज्य में जिला बैैंक, नागरी सहकारी बैंक, शक्कर कारखाने, विकास सेवा सोसायटी व सहकारी संस्थाओं के चुनाव विगत एक वर्ष से अटके पडे है. विगत वर्ष जनवरी माह में सहकार क्षेत्र की 14 संस्थाओं में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी. लेकिन इस प्रक्रिया को स्थगिती दी गई थी. वहीं बाद में कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव को 31 दिसंबर तक टाल दिया गया था. ऐसे में ही 2 फरवरी के आदेश को रद्द करते हुए सरकार ने नये निर्देश जारी कर कहा है कि, गत वर्ष जिस चरण पर चुनाव स्थगित किये गये थे, वहीं से चुनावी प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा. ऐसे में अब सहकार क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां बढ गयी है.

Related Articles

Back to top button