अमरावती/दि.18- चिखलदरा तहसील अंतर्गत काटकुंभ में जलापूर्ति योजना के पंप हाउस में लोहे के दरवाजे पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुरूवार की रात बिजली का प्रवाह रहनेवाला तार लगा दिया गया. यह मामला शुक्रवार की सुबह समय रहते ध्यान में आ गया. जिससे पंप हाउस में काम करनेवाले कर्मचारी बाल-बाल बच गये, अन्यथा यहां पर कोई भी बडा हादसा घटित हो सकता था. मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी गई है.
बता दें कि, काटकुंभ ग्राम पंचायत द्वारा काटकुंभ व रजनीकुंड इन दो गांवों के नागरिकों को जलापूर्ति योजना के पंप हाउस के जरिये पानी की आपूर्ति की जाती है. इस पंप हाउस के लोहे से बने दरवाजे पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने विद्युत प्रवाह रहनेवाला बिजली का तार लगा दिया था. यह बात शुक्रवार की सुबह यहां पर कार्यरत इमानवेल चव्हाण नामक कर्मचारी के ध्यान में आयी. जिन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी अपने सहयोगी कर्मचारी राजेश मानवी व निलेश पंडोले को दी. पश्चात गांव की सरपंच हिरूबाई बेठेकर ने इसे लेकर चिखलदरा पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करायी.