अमरावती

60 साल में पहली बार पूर्ण क्षमता के साथ बिजली निर्मिती

राज्य में नहीं होगी लोडशेडिंग

* 27 औष्णिक संच कार्यान्वित
मुंबई./ दि.28 – महानिर्मिती व्दारा बुधवार से सभी 27 औष्ण्कि संच कार्यान्वित कर दिए गए है. जिसमें 60 सालों के पश्चात पहली बार पूर्ण क्षमता के साथ बिजली निर्मिती की जाएगी. जिसकी वजह से राज्य में अब लोडशेडिंग नहीं होगा. पूर्ण क्षमता के साथ बिजली निर्मिती किए जाने से 23.794 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति करना संभव हुआ है. एक ही समय में राज्य के सभी औष्ण्कि संच शुरु कर दिए गए है.
महानिर्मिती व्दारा मिशन 8 हजार मेगा वॉट के उद्देश्य को सामने रखकर बिजली की निर्मिती शुरु की गई है. उसके अनुसार फिलहाल सभी संच कार्यरत किस प्रकार रहेंगे इस ओर विशेष ध्यान दिया गया है. उद्देश्य को पूर्ण किए जाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है. जिसके लिए औष्णिक संच की देखभाल व दुरुस्ती को लेकर उचित नियोजन किया गया है.

* केंद्र निहाय बिजली निर्मिती
महानिर्मिती व्दारा चंद्रपुर महाऔष्णिक केंद्र यहां सात संच, करोडी में चार संच तथा नासिक, भुसावल व परली प्रत्येक केंद्रों पर तीन संच, खारपखेडा यहां पांच संच व पारस केंद्र के दो औष्णिक संच इस प्रकार से 27 औष्णिक संचो से बिजली निर्मिती शुरु की गई है.

Related Articles

Back to top button