अमरावतीमुख्य समाचार

किसानों के खेतों में स्थित इलेक्ट्रिक पोल निकाले जाए

वडगांव माहोरे व वडूरा के किसानों की मांग

अमरावती/ दि.25– वडगांव माहोरे व वडूरा के किसानों ने आज महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल के राहटगांव सेंटर पर निवेदन सौंपकर किसानों के खेतों मेें खडे किए गए सभी टॉवर व इलेक्ट्रिक पोल दो दिनों के भीतर निकालने की मांग की. किसानों का कहना है कि इन किसानों के खेतों की डिपी महावितरण कंपनी व्दारा सोमवार को बंद कर दी गई थी. किंतु खेतों में बिजली के पोल अभी भी खडे है वे हमारे किसी भी काम के नहीं है इन पोल की वजह से हमें काम करने में दिक्कतें आ रही है. अत: यह पोल निकाल लिए जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई.
इस अवसर पर शेषराव पाटिल, संजय फुसे, आदित्य माहुरे, गणेश कालबांडे, मयूर माहोरे, अशोकराव खवले, अनिल बगाडे, मुकेश माहोरे, आशीष साखरकर, अनिल माहोरे, संदीप माहोरे, विशाल बादल, रविंद्र पाटिल, नरेंद्र माहोरे, गजानन चव्हाण, प्रवीण माहोरे, निलेश माहोरे, नितिन माहोरे, हर्षल पाटिल, प्रमोद माहोरे, शरद माहोरे, अशोक श्रीखंडे, पांडुरंग श्रीखंडे, दिगंबर इंगले, सचिन बोबडे, ईश्वरदास पाटिल, नामदेव माहोरे, विजय रामेकर, प्रीतम पाटिल, धनराज पाटिल, योगेश पाटिल, राजेंद्र लंगडे, सुनील माहोरे, गजानन रामेकर, नयन पाटिल उपस्थित थे.

Back to top button