कबीर नगर(मांडवा झोपडपट्टी) में लगाए विद्युत पोल
रिपब्लिकन युवा सेना ने सौंपा मनपा प्रकाश विभाग को निवेदन
अमरावती/दि.11– शहर के कबीर नगर (मांडवा झोपडपट्टी) के नागरिकों को बिजली सुविधा देने के लिए विद्युत पोल लगाने व स्ट्रीट लाईट की सुविधा देने की मांग रिपब्लिकन युवा सेना ने की है.
मनपा के प्रकाश विभाग अभियंता को सौंपे गए निवेदन में कहा गया है कि संत कबीर नगर( मांडवा बस्ती) झोपडपट्टी परिसर है. जहां नागरिकों की सुविधा के लिए खंबों पर पथदीप नहीं है. जिसके कारण रात देर राहगीरों को रास्ते में परेशानी होती है. पुरा परिसर अंधेरे में समाया हुआ है. इस परिसर में 4 स्थानों पर पथदीप 8 दिनों के भीतर लगाया जाए . अन्यथा रिपब्लिकन युवा सेना जिलाध्यक्ष गोपाल ढेकेकर व्दारा आत्मदहन की चेतावनी निवेदन में दी गयी. इसी के साथ निंबोरा बस्ती में भी दो स्थानों पर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करने की मांग निवेदन व्दारा रिपब्लिकन पार्टी ने की है. निवेदन सौंपते समय गोपाल ढेकेकर, विधानसभा महिला अध्यक्षा सरिताताई खंडारे, रामेश्वर रामटेके, विजय गणवीर व रवि रंगारी प्रमुखता से उपस्थित थे.