इलेक्ट्रीक स्कूटी डिलरशीप के नाम पर 11 लाख से ठगा
सायबर पुलिस थाने में दर्ज की गई शिकायत
अमरावती/ दि. 16- आयुक्तालय क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधडी के मामले तेजी से सामने आ रहे है. इसी कडी में इलेक्ट्रीक स्कूटर की डीस्ट्रीब्यूटरशीप देने के नाम पर 11 लाख 48 हजार रुपयों से ठगे जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार गांधी नगर के वृंदावन बिल्डिंग परिसर में रहने वाले योगेश पटेल ने तकरीबन 2 से 3 महिने पहले इंस्ट्राग्राम पर ओला इलेक्ट्रीक मोबैलिटी प्रायवेट लिमिटेड कंपनी का विज्ञापन देखकर डिस्ट्रीब्यूटर डिलरशीप के लिए ऑनलाइन आवेदन भरकर अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आयडी दर्ज किया था. इसके बाद 10 अक्तूबर को मोबाइल नंबर 9433928026, 9132577308 ने फोन कर ओला इलेक्ट्रीक मोबैलिटी प्रा.लि. कंपनी से बोलने की बात कहते हुए ओला इलेक्ट्रीक्स स्कूटर की डिलरशीप देने के नाम पर अलग अलग कारण बतलाते हुए 11 लाख 45 हजार रुपए भरवा लिये. लेकिन डिलरशीप नहीं दी. धोखाधडी होने की बात पता चलते ही योगेश पटेल ने सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. सायबर पुलिस ने धारा 419, 420, उपधारा 66 (बी) के तहत अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.