अमरावती

बिजली के शार्टसर्कीट से किसान के घर में लगी आग

नांदगांव खंडेश्वर तहसील के शिवणी रसुलापुर की घटना

नांदगांव खंडेश्वर प्रतिनिधि/दि. २२ – बिजली का शार्टसर्कीट होने के कारण एक किसान के घर में भीषण आग लग गई. यह घटना कल बुधवार की शाम ७ बजे नांदगांव खंडेश्वर तहसील के शिवणी रसुलापुर में घटी. लक्ष्मणराव बापुराव गावंडे ने दी जानकारी के अनुसार उनके शिवणी रसुलापुर स्थित घर में बिजली का शार्टसर्कीट होने के कारण जमकर स्पार्किंग हुई और देखते ही देखते पूर घर में आग फैल गई. इस भीषण आग में घर की सभी सामग्री जलकर खांक हो गई. जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है. घटनास्थल का पंचनामा कर नुकसान भरपाई दी जाए, ऐसी मांग लक्ष्मण गावंडे व गांववासियों ने की है.

Back to top button