अमरावती

जाधव मोटर्स में इलेक्ट्रिक टाटा एसईवी लॉन्च

अमरावती/दि.19- टाटा वाहनों के मध्य भारत के अधिकृत विक्रेता जाधव मोटर्स प्रा. लि. के अमरावती शोरुम में दीप पूजन के शुभ अवसर पर बहुप्रतीक्षित एवं इलेक्ट्रिक वाहन टाटा एसईवी लॉॅन्च की गई. इस अवसर पर प्रमुख रुप से जाधव मोटर्स के डायरेक्टर राजेंद्र जाधव, शंतनु जाधव एवं टीएमएल के एरिया मैनेजर विनय बिनु उपस्थित थे.
इस वाहन का अधिकतम टॉर्क 130 है. टाटा एसईवी (इलेक्ट्रिक) में 21.3 केडब्ल्युएच की बैटरी है. इससे दमदार पिकअप मिलता है. इस वाहन से 140-150 किमी का माइलेज मिलता है. इसमें रेगुलर और फास्ट चार्जिंग ऑप्शन होने के साथ ही इसे घर-दफ्तर पर स्टैंडर्ड 5 ए सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है. टाटा एमईवी के फर्स्ट लॉट की डिलीवरी श्रीराम कृषि केंद्र (सुधीर गनेडीवाल) एवं राज मोटर्स को दी गई है. इस अवसर पर टेरेटरी मैनेजर सचिन नवले, जनरल मैनेजर मनीष ठाकरे, सेल्स मैनेजर अपिर्ओत आर्वीकर, वर्कशॉप मैनेजर नीलेश मोहोकार, डिलीवरी इंचार्ज प्रज्वल भुसारी तथा टीम के सदस्य उपस्थित थे.
इस वाहन के मेंटेनेंस को लेकर टिप्स दिए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए सातुर्णा, बडनेरा रोड, अमरावती स्थित शोरुम में संपर्क किया जा सकता है. शोरुम में अवश्य आने का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button