अमरावतीमहाराष्ट्र
निर्माणकार्य स्थल से हजारों का इलेक्ट्र्रीक वायर चोरी

अमरावती /दि.31– घर के जारी निर्माणकार्यस्थल से किसी ने 40 हजार रुपए मूल्य का इलेक्ट्रीक वायर चूरा लिया. यह घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के पैराडाइज कालोनी में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक पैराडाइज कालोनी निवासी अजहर खान (42) नामक शिक्षक का नये मकान का निर्माणकार्य शुरु है. इस नये मकान में उन्होंने इलेक्ट्रीक वायरिंग की फिटींग की है. करीबन 67 हजार रुपए का खर्च उन्हें इलेक्ट्रीक फिटींग में आया है. रविवार को चौकीदार अवकाश पर रहने से किसी ने इस मकान में घुसकर 40 हजार रुपए मूल्य का वायल चुरा लिया. शिक्षक अजहर खान की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (अ) के तहत मामला दर्ज किया है.