अमरावतीविदर्भ

इलेक्ट्रीकल एण्ड ऑटोमेशन बिजनेस विनिवेश की घोषणा

दिर्घकालिन रणनीति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम- नाईक

अमरावती/दि.२ – भारत के अग्रणी इंजिनियरिंग, तकनिकी, विनिर्माण एवं वित्तीय सेवा समूह लार्सेन एण्ड टूब्रो (एलएण्डटी) ने अपने इलेक्ट्रीकल एण्ड ऑटोमेशन (एलएण्डटीईएण्डए) बिजनेस का उर्जा प्रबंधन व ऑटोमेशन के क्षेत्र में दूनिया की प्रमुख कंपनी श्नाईडर इलेक्ट्रीकल में रणनीति विनिवेश किये जाने की घोषणा की गई. अपने तरह के विशिष्ट, महत्वपूर्ण व जटील विनिवेश की घोषणा मई २०१८ में की गई थी. जरुरी विनियामक स्विकृतियां मिल जाने की और जरुरी शर्तो को पूरा कर लिये जाने के बाद अब यह विनिवेश पूरा हो गया है. यह विनिवेश एलएण्डटी के भावी विकास को देखते हुए किया गया है. एलएण्डटी लगातार अपने बिजनेस पोर्टफोलिओ का आकलन करता है और दिर्घकालिन दृष्टि से पुंजी आवंटन का निर्णय लेता है. इलेक्ट्रीकल एण्ड ऑटोमेशन बिजनेस से इसका निकलना, महत्वपूर्ण पोर्टफोलिओ समिक्षा प्रक्रिया का एक हिस्सा है.

श्नाईडर के साथ समझौता लाभदायक इस विनिवेश का पूरा हो जाने से बताते हुए लार्सेन एण्ड टूब्रो के ग्रुप चेअरमैन एएम नाईक ने कहा कि, ईएण्डए बिजनेस का विनिवेश पूरा होना हमारी घोषिण दिर्घकालिन दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. व्यापक रुप से फैले ग्राहक आधार को कम से कम बाधित करते हुए इस पैमाने के व्यवसाय को हटाना इस महामारी के चलते लगे तमाम प्रतिबंधो के बीच चुनौति पूर्ण था. हमे भरोसा है कि, एलएण्डटी द्बारा दशको की मेहनत व प्रयास से खडे किये गये इस कारोबार को आगे बढाने के लिए हमने श्नाईडर के रुप में सही पार्टनर चुना है. हमे वास्तव में विश्वास है कि, श्नाईडर के साथ यह समझौता हमारे कर्मचारी, बिजनेस पार्टनर और शेयर धारको के लिए लाभदायक है.

Back to top button