16 हजार की रिश्वत लेता धरा गया विद्युत अभियंता
एसीबी ने परतवाडा में जाल बिछाकर पकडा

अमरावती/दि.8 – महावितरण के धारणी उपविभाग में सहायक अभियंता के तौर पर कार्यरत भारत गुलाब सिडाम (48) को एक व्यक्ति से 16 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग (एसीबी) के दल ने रंगेहाथ धर दबोचा. यह कार्रवाई परतवाडा में अमरावती रोड स्थित जय भवानी होटल में की गई.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता व्यक्ति की सोलर कंपनी है और वे लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाने का काम करते है. जिसके तहत उन्होंने पिछले महिने धारणी में चार अलग-अलग लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाने का ठेका हासिल किया था और करार होने के बाद काम को नियमानुसार पूरा कर महावितरण के धारणी उपविभाग कार्यालय में मीटर रिलीज ऑर्डर एवं इंस्पेक्शन अप्रूवल जारी करने हेतु आवेदन किया. जिस पर सहायक अभियंता भारत सिडाम ने प्रत्येक फाईल के लिए पांच हजार रुपए के हिसाब से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और मामला 16 हजार रुपए में तय हुआ. इसी बीच इसकी शिकायत शिकायतकर्ता व्यक्ति ने एसीबी से कर दी और सहायक अभियंता भारत सिडाम को मिलने हेतु परतवाडा के जय भवानी होटल में बुलाया. जहां पर पहले से जाल बिछाकर बैठे एसीबी के दल ने भारत सिडाम को रिश्वत की रकम स्वीकार करते ही रंगेहाथ धर दबोचा. जिसके बाद उसके खिलाफ परतवाडा पुलिस थाने में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु की गई.
यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक मारुती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र शिंदे के मार्गदर्शन तथा उपाधिक्षक अभय आष्टेकर व मंगेश मोहोड के नेतृत्व में पोहेकां युवराज राठोड व राजेश मेटकर, पोकां आशीष जांभोले एवं चालक पोहेकां गोवर्धन नाईक व राजेश बहिरट के पथक द्वारा की गई.