धारणी/दि.13- विगत अनेक वर्षों से मेलघाट में बिजली लोड क्षमता से अधिक है. परिणामस्वरूप ग्रामीण क्षेत्र में वोल्टेज कम रहता है. जिसके कारण नागरिकों तथा किसानोें को तकलीफ उठाना पड रहा है. इस गंभीर विषय पर ध्यान केंद्रीत करते हुए विधायक पटेल ने जारिदा व टिटंबा में नए विद्युत सबस्टेशन को मंजूरी दिलाई है. जिससे अब कुछ हद तक नागरिकों को राहत मिलेगी.
विधायक पटेल ने दी जानकारी के अनुसार चिखलदरा तहसील के जारिदा और धारणी तहसील के टिटंबा में नए सबस्टेशन के लिए मंजूरी मिली है. जल्द ही दोनो सबस्टेशन के कामों की शुरुआत कर नागरिकों के साथ-साथ किसानों को कम वोल्टेज से बिजली सप्लाय से राहत मिलेगी. धारणी तहसील में क्षमता से अधिक बिजली कनेक्शन टिटंबा में निर्मित किए जाने वाले सबस्टेशन पर डालकर धारणी तहसील में हाई वोल्टेज की बिजली आपूर्ति की जाएगी. वहीं दूसरी ओर चिखलदरा तहसील के जारिदा में बनाए जा रहे नए सबस्टेशन पर बिजली कनेक्शन डालकर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में भी हाई वोल्टेज से बिजली आपूर्ति की जाएगी.