* उपयोग यूनिट निहाय रेट बढे
अमरावती/ दि. 17-राज्य शासन ने सरकारी बिजली कंपनी महावितरण को उपयोग यूनिट निहाय बिजली के दाम बढाने को स्वीकृति दे दी. जिससे इसी माह से प्रदेश के करीब 2.8 करोड उपभोक्ताओं का बिल बढ जायेगा. 100 से 300 यूनिट इस्तेमाल करने पर प्रति यूनिट रेट 35 पैसे बढ जायेंगे. उस पर जीएसटी भी लागू रहने से निश्चित ही बिजली बिल अब झटका देनेवाले होेंगे.
इस संबंध में अभियंता तथा अधिकारियों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि घरेलू उपयोग पर 25 पैैसे और उससे अधिक 300 यूनिट तक 35 पैसे, इससे अधिक होने पर और अधिक चार्ज लगेंगे. चालू माह से बिल बढ जायेगा. साफ है कि दिवाली से पहले लोगों को बिजली का झटका लग रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि ताप बिजली घरों से अतिरिक्त बिजली लेनी पड रही है. कोयले के दाम बढने से वहां भी महंगाई हुई है. इसलिए इंधन अधिभार के रूप में बिजली की बढी दरों का उल्लेख होगा. बिजली कंपनी के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि नियामक आयोग की मंजूरी ली जा चुकी है.