अमरावती विभाग में 382.2 करोड रुपए बिजली बिल बकाया
6 किश्तो में बिल अदा करने की सुविधा
अमरावती/दि.16– अमरावती विभाग के पांच जिलो में महावितरण का 382.2 करोड रुपए बिजली बिल बकाया है. ग्राहकों से बकाया वसूल करने और उनकी बिजली आपूर्ति पूर्ववत रहने के लिए 1 सितंबर से महावितरण द्वारा अभय योजना चलाई जा रही है.
बढते बिजली बिल बकाया के कारण दुविधा में आई महावितरण की तरफ से अब बिल वसूली के लिए उचित कदम उठाए जा रहे है. इसी के एक भाग के रुप में अभय योजना शुरु की गई है. इस योजना के तहत कायमस्वरुप बिजली आपूर्ति खंडित रहे घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्र के ग्राहकों को सुविधा दी गई है. इस योजना में शामिल होकर बकाया मुक्त होने का अवसर ग्राहकों को उपलब्ध कर दिया गया है. बिल बकाया रहे ग्राहकों को पूरा बिल अदा करने पर ब्याज और विलंब शुल्क माफ होनेवाला है. अमरावती विभाग के पांच जिलो में बिजली बिल बकाया का आंकडा 382.2 करोड रुपए तक पहुंच गया है. इस बकाया राशि में मूल बकाया, विलंब शुल्क व ब्याज की रकम का समावेश है.
* अभय योजना में कौनसी सुविधा?
अभय योजना अंतर्गत बकाया ग्राहकों को बिजली बिल की 30 फीसद रकम अदा कर शेष 70 प्रतिशत रकम 6 किश्तो में भरने की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है.
* ग्राहकों पर बकाया
जिला राशि
अकोला 71.93 करोड
वाशिम 58.97 करोड
बुलढाणा 94.33 करोड
अमरावती 67.80 करोड
यवतमाल 89.17 करोड
* ग्राहकों की कुल संख्या
जिला ग्राहक
अकोला 65578
वाशिम 57247
बुलढाणा 100714
अमरावती 71431
यवतमाल 106442