अमरावतीमुख्य समाचार

बिजली बिल का संदेश आया : सावधान

हो सकती है ऑनलाइन धोखाधडी

* संदेश क्रमांक, लिंक का उपयोग न करें
* बैंक की कोई भी गोपनीय जानकारी शेयर न करें
* अमरावती सायबर पुलिस ने किया आवाहन
अमरावती/ दि. 10-सायबर अपराधी ठगबाजी करने के लिए नये-नये ऑनलाइन फंडे अपना रहे है. लोगों को आर्थिक रूप से चूना लगाने के लिए सायबर अपराधियों ने मोबाइल पर बिजली बिल का संदेश भेजना शुरू किया है. ऐसे किसी भी संदेश के चक्कर में न फंसे. प्राप्त संदेश क्रमांक एयरलिंक का उपयोग न करे. बैंक से संबंधित किसी भी तरह की गोपनीय जानकारी शेयर न करे. अन्यथा आपके साथ ऑनलाइन धोखाधडी हो सकती है. इससे बचे सावधान रहे. ऐसा आवाहन अमरावती शहर सायबर पुलिस द्बारा जनता से किया गया है.
सायबर अपराधियों ने नया हथकंडा अपनाते हुए अब मोबाइल वॉटसअ‍ॅप पर लोगों को बिजली बिल भरने का संदेश भेजना शुरू किया है. संदेश में अगर बिजली बिल नहीं भरा जाता है तो रात 9.30 बजे तक बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. अन्यथा तत्काल बिल का ऑनलाइन भुगतान करें. या असुविधा से बचने के लिए तत्काल बिजली विभाग के अधिकारी से संपर्क करें. इसके लिए बकायदा मोबाइल क्रमांक भी भिजवाया जाता है. उस मोबाइल क्रमांक पर संपर्क साधने का प्रयास न करें, ऐसा करने पर सायबर अपराधियों के जाल में फंस जाओंगे. वे फिर आपको ऑनलाइन तरीके से आर्थिक रूप से लूट लेंगे. या फिर अगर मोबाइल पर किसी तरह की कोई लिंक भेजी जाती है तो उस पर भी क्लीक न करें. लिंक क्लीक करने के बाद उस पर मांगी जानेवाली जानकारी प्राप्त होते ही आपके बैंक खाते पर हाथ साफ किया जा सकता है. कभी-कभी शातीर सायबर अपराधी लिंक क्लीक करते ही पूरी जानकारी हासिल कर लेते है और उसके बाद ऑनलाइन तरीके से बैंक खाते से रूपए निकाल लेते है. महावितरण की ओर से ऐसा कोई भी मैसेज अपने ग्राहको को नहीं भिजवाया जाता है. इसीलिए महावितरण के इस तरह के किसी भी संदेश पर ध्यान न दे. अन्यथा आपके साथ धोखाधडी हो सकती है. आर्थिक रूप से बडा चूना लगाया जा सकता है. इस वजह से सतर्क रहे. सावधानी बरते. ऐसा भी आवाहन सायबर पुलिस द्बारा किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button