अमरावती

शहर के स्लम क्षेत्रों के नागरिकों का बिजली बिल माफ किया जाए

मुख्यमंत्री को भेजा गया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५– अमरावती शहर के स्लम क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों का बिजली बिल पूरी तरह से माफ करने अथवा 50 फीसदी माफी देने की मांग को लेकर आज युवा स्वराज्य सामाजिक संगठन की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को निवेदन भेजा गया है.
निवेदन में बताया गया है कि बीते 7 महीनों से शहर के स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों को जीवन कैसे गुजारा जाए, यह समस्या निर्माण हुई है. अधिकांश नागरिकों के काम लॉकडाउन से बंद पड गए है. स्लम क्षेत्रों में रहने वाले ज्यादातर लोगों की उपजिविका कम आमदनी पर निर्भर है. यह आमदनी का जरिया भी अब बंद हो चुका है, इसलिए बिजली का जो हजारों रुपयों का बिल भेजा जा रहा है, वह बिल का भुगतान कैसे किया जाए यह भी समस्या उनके सामने निर्माण हुई है. कम से कम स्लम एरिया में रहने वाले नागरिकों का बिजली बिल पूरी तरह से माफ किया जाए अथवा 50 फीसदी कम करके दिया जाए ताकि उनको विपदा से बाहर निकाला जा सके. अन्यथा युवा स्वराज्य संगठन की ओर से सडक पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा. निवेदन सौंपते समय सूरज तथा अंकित देशमुख, अमोल चौधरी, शंकर काले, अजय इंगले, हर्षल यावलेकर, अक्षय पेढेकर, मनीष चढार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button