अमरावती

बिजली बिल वसूली अभियान

महावितरण का बिजली बिल केंद्र शनिवार-रविवार को रहेगा शुरु

अमरावती/दि.29– महावितरण ने बकाया बिजली बिल वसूल अभियान की गति अधिक तेज की है. इस अभियान में बकायादार ग्राहकों की बिजली आपूर्ति खंडित न हो व उन्हें अवकाश के दिन अपने चालू व बकाया बिजली बिल भरने के लिए महावितरण के बिजली बिल भरना केंद्र शनिवार व रविवार इस सार्वजनिक अवकाश के दिन भी शुरु रखा गया है.
महावितरण की कार्रवाई को टालने के लिए ग्राहकों से महावितरण के बिजली बिल भरणा केंद्र का महावितरण के मोबाइल ऐप द्वारा या महावितरण के www.mahadiscom.in संकेत स्थल का इस्तेमाल कर ऑनलाईन पद्धति से बिजली बिल भरने की सुविधा उपलब्ध की गई है.

Back to top button