अमरावती/दि.8– मोबाइल व ई-मेल के पंजीकृत ग्राहकों को महावितरण द्वारा हर महीने तुरंत बिजली बिल ऑनलाइन दिया जा रहा है. इसमें से अमरावती परिमंडल में 14 लाख 66 हजार 301 में से 13 लाख 36 हजार 731 यानि 92 फीसदी ग्राहकों के मोबाइल नंबर पंजीबद्ध किये हैं. महावितरण द्वारा कुछ साल पहले ऑनलाइन बिल प्रक्रिया शुरु की थी. इससे महीने के शुरुआत में ही मोबाइल के एप पर ग्राहकों को बिजली बिल पहुंचाने की प्रक्रिया शुरु की, परंतु कई ग्राहकों ने अभी तक मोबाइल नंबर व ई-मेल की जानकारी महावितरण को नहीं दी है. इस कारण इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. विशेष तौर पर अमरावती जिले में 8 लाख 1 हजार 131 में से 7 लाख 33 हाजार 367 ग्राहकों ने ही मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी महावितरण को उपलब्ध कराई है.
* प्रॉम्प्ट पेमेंट डिस्काउंट का लाभ
दी गई तारीख के सात दिनों के भीतर ग्राहक द्वारा बिजली बिल का भुगतान किया जाता है, तो एक फीसदी के तौर पर ग्राहकों केा प्रॉम्प्ट पेमेंट डिस्काउंट दिया जाता है. एसएमएस द्वारा व ई-मेल द्वारा किसी भी तरह की शिकायत ऑनलाइन कर सकते है. बिजली खंडित रहने की जानकारी दे सकते हैं. इस कारण ग्राहकों को काफी लाभ मिल रहा है.