अमरावती

८८ करोड रूपयों के विद्युत बिल भरे गये

दीपावली के मुहाने पर भी ग्राहकों से मिल रहा उत्तम प्रतिसाद

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – महावितरण के आर्थिक संकट को कम करने हेतु महावितरण अमरावती परिमंडल द्वारा विद्युत ग्राहकों से किये गये आवाहन को बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है. परिमंडल के विद्युत ग्राहकों ने दीपावली की अन्य खरीददारियों के साथ-साथ बिजली बिल भरने को भी उत्तम प्रतिसाद दिया है. अकेले अक्तूबर माह में परिमंडल के विभिन्न वर्गवारियों के ४ लाख ६२ हजार विद्युत ग्राहकों ने ८८ करोड ५० लाख १९ हजार ३४४ रूपयों के विद्युत बिल अदा किये. उक्ताशय की जानकारी देते हुए महावितरण के अमरावती परिमंडल की मुख्य अभियंता श्रीमती सुचित्रा गूजर ने दी है. साथ ही शेष सभी महावितरण ग्राहकों से आवाहन किया है कि, वे महावितरण के बकाया बिलों को अदा करते हुए आवश्यक सहयोग करें. बता दें कि, महावितरण ने आर्थिक संकट के परवाह किये बिना कोरोना संक्रमण खतरे के बीच भी अपने ग्राहकोें को विद्युत आपूर्ति की अखंडित सेवा उपलब्ध करायी, जो अब भी जारी है. साथ ही लॉकडाउन लगने के बाद महावितरण के अमरावती परिमंडल ने विद्युत बिल वसूली हेतु अपनी ओर से कोई तगादा भी नहीं लगाया. बल्कि सभी ग्राहकों को स्वयंस्फूर्त तौर विद्युत बिल भरने हेतु कहा था. बिजली जैसी अत्यावश्यक सेवा विद्युत बिलों की वसूली पर ही अवलंबित है. ऐसे में कोरोना संकटकाल के दौरान महावितरण के अमरावती परिमंडल द्वारा वस्तुस्थिति के आधार पर अपने विद्युत ग्राहकों से विद्युत बिल भरने के संदर्भ में किये गये आवाहन को उत्तम प्रतिसाद देते हुए अमरावती जिले के विभिन्न वर्गवारी के २ लाख ५३ हजार ६४७ ग्राहकोें ने ५४ करोड २९ लाख ३० हजार ४३४ रूपयों के बिजली बिल अदा किये. वहीं परिमंडल में कुल ४ लाख ६२ हजार विद्युत ग्राहकोें ने ८८ करोड ५० लाख १९ हजार ३४४ रूपयों के विद्युत बिल अदा किये. उपरोक्त जानकारी देते हुए इस बेहतरीन प्रतिसाद के लिए महावितरण के अमरावती परिमंडल ने अपने सभी ग्राहकों के प्रति आभार प्रकट किया है. साथ ही आवाहन किया है कि, जिन ग्राहकों ने अब तक अपने बिजली बिल अदा नहीं किये है, वे भी स्वयंस्फूर्त रूप से बिल अदा करते हुए महावितरण के साथ सहयोग करें.

Back to top button