अमरावती

बकाया बिल नहीं भरने पर कट सकती है बिजली

दीपावली पर महावितरण अधिकारियों को वसूली का टारगेट

अमरावती/दि.21 – महावितरण द्वारा ऐन दीपावली के मुहाने पर बकाया बिजली बिलों का वसूली अभियान शुरू किया गया है और बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने पर बिजली कनेक्शन भी काटे जा सकते है. ऐसी जानकारी महावितरण के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी गई है.
बता दें कि, कोयले की कमी के चलते कुछ दिनों पूर्व राज्य के कई विद्युत निर्मिती संच बंद पड गये थे. जिसकी वजह से विद्युत निर्मिती का संकट गहराने लगा था. वहीं दूसरी ओर कृषि, वाणिज्य व घरेलू कनेक्शन धारकों की ओर करोडों रूपये के बिजली बिल बकाया रहने के चलते महावितरण को भी आर्थिक संकटों का सामना करना पड रहा है. ऐसे में महावितरण द्वारा सभी वरिष्ठ अधिकारियों को बकाया बिलों की वसूली हेतु कडे निर्देश दिये गये है. जिसके तहत बकाया बिलों का भूगतान नहीं होने पर विद्युत उपभोक्ताओें के कनेक्शन भी काटे जा सकते है. यदि ऐसा होता है, तो इस बार कई लोगों की दीपावली अंधेरे में जा सकती है.

  • आगे दीपावली का त्यौहार है. किंतु वरिष्ठों द्वारा विद्युत बिल वसूली का लक्ष्य दिया गया है. ऐसे में पथक तैयार कर वसूली का अभियान चलाया जा रहा है. सभी विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा महावितरण के साथ सहयोग करते हुए अपने बकाया विद्युत बिल भरे जाये चाहिए. अन्यथा उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड सकता है.
    – दिलीप खानंदे
    अधिक्षक अभियंता, महावितरण, अमरावती.

किसकी ओर कितना बकाया

– घरेलू – 85 करोड
– औद्योगिक – 10 करोड 3 लाख
– वाणिज्य – 10 करोड 42 लाख

Back to top button