अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में बढा बिजली कंपनी का कलेक्शन

कनेक्शन बढने का दावा

* 1 वर्ष में 56 करोड का इजाफा
अमरावती/दि.28-कनेक्शन बढने का दावा कर सरकारी बिजली कंपनी महावितरण की अमरावती सर्कल अंतर्गत वसूली 56 करोड रुपए बढी है. वित्त वर्ष 2022-23 में यह कलेक्शन 541.91 करोड था, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 594.94 करोड हो गया. अभी चालू वित्त वर्ष में सर्कल में करोडों की बकाया रहने का दावा कंपनी ने किया है. उसी प्रकार कमर्शियल के कलेक्शन में लगभग 16 करोड की बढोतरी हुई है.
महावितरण के अमरावती सर्कल में अचलपुर डिवीजन, अमरावती ग्रामीण डिवीजन, अमरावती अर्बन डिवीजन और मोर्शी का समावेश है. कमर्शियल के आंकडे के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में 143.72 करोड का कलेक्शन हुआ था. पिछले वित्त वर्ष में यह वसूली 158.91 करोड रही. जबकि, डिमांड 159.78 करोड थी. स्पष्ट है कि, बिजली कंपनी का कलेक्शन औसत बढा है. अमरावती सर्कल के चारों डिवीजन में शत-प्रतिशत वसूली होने के आंकडे है. उल्लेखनीय है कि, इन आंकडों में औद्योगिक और कृषि पंप के आंकडे शामिल नहीं है. अधिकारियों का दावा है कि, अमरावती सर्कल में बिल कलेक्शन और नए कनेक्शन के चार्जेस की वसूली अच्छी हो रही है, जबकि स्टाफ सीमित है.

Related Articles

Back to top button