अमरावती

दो जिले के साढे आठ हजार कृषि पंप के बिजली कनेक्शन प्रलंबित

सप्ताहभर में 459 किसानों को लाभ

अमरावती प्रतिनिधि/दि.30 – यवतमाल व अमरावती जिले के 8 हजार 963 किसानों ने कृषि पंप के बिजली कनेक्शन के लिए हासिल करने के लिए महावितरण के पास पैसे भरकर अर्जी की थी. उनमें से सप्ताहभर में तत्काल 459 कृषि पंप के बिजली कनेक्शन जोडे गए. जबकि 8 हजार 504 बिजली कनेक्शन का काम प्रलंबित है. जिससे यह बिजली कनेक्शन कब मिलेंगे, इस तरह का प्रश्न किसानों ने उपस्थित किया है.
1 अप्रैल 2018 के बाद अमरावती जिले के लिए महावितरण के पास पैसे भरकर भी 3 हजार 118 बिजली कनेक्शन प्रलंबित थे. जबकि यवतमाल जिले के लिए 5 हजार 945 कृषि पंप के बिजली कनेक्शन के लिए किसानों ने अर्जी की थी. वह भी प्रलंबित है. 1 अप्रैल 2018 के बाद प्रलंबित बिजली कनेक्शन के लिए कोई भी योजना नहीं थी किंतु ऐसे ग्राहकों को बिजली कनेक्शन देने के लिए महा कृषि बिजली कनेक्शन हेतू सरकार ने कृषि पंप बिजली कनेक्शन नीति 2020 बनाई है. इस नीति के अनुसार बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरु है. शासन निर्णय बाद 30 मीटर के भीतर जिन किसानों के कनेक्शन है, ऐसे 459 किसानों को नियम के अनुसार कृषि पंप के लिए बिजली कनेक्शन दिये जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी.

  • 31 मार्च 2018 पूर्व की नीति

31 मार्च 2018 पूर्व के अमरावती जिले के लिए 4304 कनेक्शन प्रलंबित थे. उनमें से 2 हजार 617 किसानों को उच्च दाब बिजली प्रणाली के अनुसार कृषि पंप के लिए बिजली कनेक्शन दिये गए किंतु शेष 1 हजार 688 किसानों को इस योनजा का लाभ नहीं मिला था. यवतमाल जिले के लिए 6 हजार 606 में से 3 हजार 895 किसानों को कनेक्शन मिला तथा 2 हजार 712 किसानों को बिजली कनेक्शन नहीं मिले थे. उन्हें बिजली कनेक्शन देने का काम शुरु है.

Related Articles

Back to top button