तीन हजार घरों का विद्युत कनेक्शन कटा
डेढ करोड बकाए के बाद भी सरकारी कार्यालयों की बिजली शुरु

अमरावती/दि.31– अपने बकाया विद्युत बिलों की वसूली करने हेतु महावितरण द्वारा जबरदस्त वसूली अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मार्च माह के दौरान शहर के करीब 3 हजार 425 ग्राहकों की विद्युत आपूर्ति को खंडीत कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर शहर के कई सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों की ओर डेढ करोड रुपयों के विद्युत बिल बकाया रहने के बावजूद उन कार्यालयों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
सरकारी कार्यालयों की कई सेवाएं इमर्जन्सी की श्रेणी में रहने के चलते उन सरकारी कार्यालयों पर कार्रवाई करते समय कई तरह के बंधन आने की वजह को सामने किया जाता है. परंतु संबंधित कार्यालयों को विद्युत बिल भरने के लिए महावितरण द्वारा बार-बार नोटिस भेजी जाती है. साथ ही मार्च एंडींग रहने के चलते महावितरण द्वारा बकाया वसूली के लिए जमकर अभियान भी चलाया जा रहा है.
* दो दिन में 14 करोड की वसूली का लक्ष्य
मार्च एंडींग के चलते महावितरण ने बकाया विद्युत बिल की वसूली हेतु विशेष मुहिम चला रखी है. जिसके तहत अमरावती शहर में दो दिन के भीतर लगभग 14 करोड रुपए वसूल करने का टारगेट गय किया गया है और बिल की अदायगी नहीं करनेवाले ग्राहकों के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे है.
* 3425 घरों की बिजली कटी
अमरावती शहर में बकाया बिल भरने में सहयोग नहीं करनेवाले करीब 3425 विद्युत ग्राहकों के बिजली कनेक्शन काटते हुए उनकी विद्युत आपूर्ति को खंडित कर दिया गया है.
* सरकारी कार्यालयों की ओर डेढ करोड बकाया
शहर में स्थित सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, स्कूलों व स्ट्रीट लाईट की ओर करीब डेढ करोड रुपए के विद्युत बिल बकाया रहने की जानकारी महावितरण के सूत्रों द्वारा दी गई है.
* सरकारी कार्यालयों की विद्युत आपूर्ति खंडीत क्यों नहीं?
सरकारी कार्यालयों की कई सेवाएं इमर्जन्सी वाली श्रेणी में आती है. जिसके चलते सरकारी कार्यालयों की विद्युत आपूर्ति को खंडीत करने में काफी मुश्कीलों का सामना करना पड रहा है, ऐसा महावितरण का कहना है. परंतु संबंधित कार्यालयों को विद्युत बिल भरने हेतु नोटिस जरुर भेजी जाती है.
* सरकारी कार्यालयों की ओर बकाया रहनेवाले विद्युत बिलों की अदायगी हेतु कार्यालय प्रमुखों को नोटिस भेजी जाती है. साथ ही मार्च एंडींग रहने के चलते बकाया विद्युत बिलों की वसूली हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
दीपक देवहाते
अधीक्षक अभियंता, महावितरण.