साढे 6 हजार ग्राहकों की बिजली कनेक्शन तोडे
एक साल में 397 करोड के बिजली बिल की वसूली
अमरावती/दि.5– महावितरण की तरफ से 31 मार्च तक बकाया बिजली बिल वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस कारण वित्तीय वर्ष में अमरावती शहर में 407.89 करोड में से 397.76 करोड रुपए बिजली बिल वसूल करने में महावितरण को सफलता मिली है. जबकि जनवरी से मार्च इस तीन माह में बकाया बिजली बिल अदा न करनेवाले 6651 ग्राहकों की बिजली आपूर्ति भी खंडित की गई. जिन ग्राहको ने बिल अदा किया उनकी बिजली आपूर्ति सुचारु किए जाने की महावितरण प्रशासन ने दी है.
वित्तीय वर्ष का अंतिम महिना मार्च रहने से महावितरण की तरफ से इस महिने में बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए विशेष अभियान भी चलाया गया. जिस कारण महावितरण के कर्मचारी सहित अधिकारी भी बिल की वसूली के लिए सडको पर उतरे थे. साथ ही जो ग्राहक बकाया बिजली बिल भरने में सहयोग नहीं कर रहे है, उनकी बिजली आपूर्ति खंडित करने की चेतावनी भी प्रशासन ने दी थी.
* मार्च महिने में विशेष अभियान चलाया गया
मार्च महिने में बिजली बिल वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस कारण एक वर्ष में शहर से 397.76 करोड रुपए के बिजली बिल की वसूली हुई है तथा 10.13 करोड रुपए बकाया है.
– आनंद काटकर, कार्यकारी अभियंता, महावितरण.