किसानों को कृषि पंप हेतु दिए जायेंगे बिजली कनेक्शन
राज्य में एक लाख कृषि पंप कनेक्शन को दी गई मंजूरी
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २१ – राज्य के एक लाख किसानों के कृषि पंपों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने के प्रस्ताव को राज्यमंत्री मंडल में मंजूरी दे दी गई है. इसमें लघु दाब, उच्चदाब लाइन सौर कृषि पंप द्वारा बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया जायेगा. इस योजना के तहत सभी कृषि उपभोक्ताओं को तीन चरणबध्द तरीके से स्थायी स्वरूप से दिन में ८ घंटे बिजली आपूर्ति कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके लिए सरकार की ओर से महावितरण कंपनी को हर साल १५०० करोड़ रूपये २०२४ तक शेयर पूंजी के रूप में दिए जाएंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के तहत हर साल १ लाख सौर कृषि पंप उपलब्ध कराए जायेंगे. कृषि ग्राहको के बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए ग्राम विद्युत प्रबंधक, ग्राम पंचायत किसान सहकारी संस्था व महिला बचत गट समूहों को प्रोत्साहन दिया जायेगा. कृषि पंपों की ५ साल पुराने व ५ साल तक के बकाया बिलों की राशि तीन साल में भरने की सुविधा दी जायेगी. बकाया बिल पहले साल भरने पर ब्याज और विलंब शुल्क में १०० प्रतिशत छूट दी जायेगी. दूसरे साल भरने पर ३० प्रतिशत और तीसरे साल में बिल भरने पर २० प्रतिशत की रियायत दी जायेगी.