अमरावतीमहाराष्ट्र

स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर के खिलाफ 10 को विद्युत ग्राहक जनमोर्चा

अमरावती /दि. 6– स्मार्ट प्रीपेड इलेक्ट्रीक मीटर विरोधी कृति समिति द्वारा महावितरण की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं के यहां जबरन लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड इलेक्ट्रीक मीटरों को अमान्य करते हुए आगामी 10 मार्च को दोपहर 12 बजे विद्युत ग्राहक जनमोर्चा आयोजित करने की घोषणा की गई है. यह मोर्चा महावितरण के अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर जाएगा. जहां पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर अमान्य रहने को लेकर हजारों आवेदन दाखिल किए गए है.
कृति समिति के निमंत्रक अशोक सोनारकर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक महावितरण द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने के चलते जहां एक ओर आम विद्युत उपभोक्ताओं पर जबरदस्त आर्थिक बोझ पडेगा, वहीं मीटर रिडींग का काम करनेवाले 25 हजार कर्मचारियों के परिवारों को भूखमरी की नौबत का सामना करना पडेगा. इन दोनों बातों को मद्देनजर रखते हुए अमरावती शहर सहित जिले के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा कृति समिति का गठन किया गया है और कृति समिति की अगुवाई में आगामी 10 मार्च को दोपहर 12 बजे इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक से विद्युत ग्राहक जनमोर्चा निकालने का निर्णय लिया गया है. इस मोर्चा में संयुक्त किसान मोर्चा, संयुक्त कामगार कर्मचारी संघटना कृती समिती, किसान आजादी आंदोलन, महाराष्ट्र राज्य किसान सभा, अखिल भारतीय किसान सभा, राज्य सरकारी कर्मचारी संघटना, आयटक कामगार संघटना, सीटू कामगार संघटना, भारतीय खेत मजदूर युनियन, महाराष्ट्र राज्य शेतमजुर युनियन लालबावटा, आम आदमी पार्टी, किसान आघाडी, आझाद समाज पार्टी, नवजागरण मनिशी व क्रांतिकारी स्मरण समिती, मराठा सेवा संघ, संभाजी ब्रिगेड, किसान पुत्र आंदोलन, स्वाभिमानी शेतकरी संघटना, संत्रा बागायतदार संघटना, अंगणवाडी कर्मचारी संघटना आयटक, अंगणवाडी कर्मचारी संघटना सीटू, भारतीय महिला फेडरेशन, जनवादी महिला संघटना, ऑल इंडिया युथ फेडरेशन, डेमोक्रेटिक युथ फेडरेशन ऑफ इंडिया, अखिल भारतीय दलित अधिकार आंदोलन, आदि संगठनों का सहभाग रहेगा.
इस आशय की जानकारी देते हुए कृति समिति के तुकाराम भस्मे, अशोक सोनारकर, चंद्रकांत बानूबाकोडे, डी. एस. पवार, सुभाष पांडे, प्रा. साहेबराव विधले, डॉ.ओमप्रकाश कुटेमाटे, सतीश चौधरी, सुनील मेटकर, महादेव गारपवार, देविदास राऊत, श्याम शिंदे, एच. डी. घोम, जे. एम. कोठारी, महेश जाधव, नीलकंठ ढोके, रमेश सोनुले, सुनील देशमुख, संजय मांडवदरे, सुनील घटाले, दिलीप शापामोहन, नितीन गवली, डॉ. अलीम पटेल, किरण गुडधे, गणेश मुंदरे, अश्विन चौधरी, डॉ. प्रफुल्ल गुडदे, मनीष पाटील, प्रकाश साबले, चेतन परडके, धनंजय तोटे, मीरा कैथवास, पद्मा गजभिये, प्रफुल्ल देशमुख, वंदना बुरांडे, चित्रा वंजारी, आशा वैद्य, सागर दुर्योधन, कैलास चव्हाण, किशोर शिंदे, दीपकराव विधले, उमेश बनसोड, प्रा. प्रसेनजीत तेलंग, ज्ञानेश्वर मेश्राम आदि ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से इस विद्युत ग्राहक जनमोर्चा में बडी संख्या में हिस्सा लेने का आवाहन किया है.

Back to top button