अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजली उपभोक्ता ‘अभय योजना’ अंतर्गत बकाया बिजली बिल अदा करें

अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे

* ग्राहकों को खंडित बिजली आपूर्ति पुन: शुरू करने का अवसर
अमरावती/ दि. 11– बिजली का बिल बकाया रहने पर कायम स्वरूपी खंडित की गई. बिजली आपूर्ति पुन: शुरू किए जाने के लिए महावितरण कंपनी ने ग्राहकों के लिए ‘अभय योजना’ लाई. इस योजना अंतर्गत ग्राहक बिजली का बकाया बिल अदा करें और खंडित बिजली आपूर्ति पुन: जोडे. संबंधित ग्राहकों को तीन महीने का अवसर इस योजना अंतर्गत दिया गया है. 31 मार्च के बाद ग्राहकों को इस योजना का लाभ लेते नहीं आयेगा और उसके पश्चात बकायादार ग्राहकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी, ऐसी चेतावनी महावितरण द्बारा दी गई.
सर्वोच्च न्यायालय द्बारा दिए गये निर्णय के अनुसार किसी भी जगह का मालिक या खरीददार अथवा ताबेदार इन्हें बकाया बिजली बिल की राशि भरना आवश्यक है. राशि न भरने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. सभी बिजली ग्राहक इस योजना का लाभ लेकर चिंतामुक्त हो. महावितरण द्बारा 1 सितंबर 2024 को अभय योजना शुरू की थी. अब इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च हैं. बिजली बिल बकाया ग्राहक इस योजना अंतर्गत खंडित बिजली आपूर्ति पुन: जोडकर इस अवसर का लाभ ले.

* अभय योजना अंतर्गत दी जानेवाली सहूलियत
1. अभय योजना में बकाया बिल दी गई समयावधि में अदा किए जाने पर उस पर ब्याज व विलंब शुल्क माफ किया जाता है. योजना में दी गई समयावधि के बिल की 30 प्रतिशत राशि भरकर शेष 70 प्रतिशत 6 हफ्तों में भर सकते हैं.
2. घरेलू, व्यवसायिक आदि लघु दाब ग्राहक एक समय में बकाया बिल भरते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत छूट महावितरण द्बारा दी जायेगी.

* ब्याज और विलंब शुल्क 11 करोड
जिले में 71 हजार 431 ग्राहकों की कायमस्वरूपी बिजली आपूर्ति खंडित कर दी गई है. इन ग्राहकों पर 67.80 करोड रूपए बकाया है. जिसमें 11 करोड ब्याज और विलंब शुल्क का समावेश हैं. यह रकम माफ होगी. 1 हजार 96 ग्राहकों ने 1 करोड 35 लाख रूपए का बिजली बिल भरा है. किंतु अब भी 70 हजार ग्राहकों ने बिजली का बिल अदा नहीं किया.
31 मार्च अंतिम तारीख
अभय योजना तीन महीने के लिए बढा दी गई है. 31 मार्च अंतिम तारीख है. बिजली उपभोक्ता इस योजना का लाभ 31 मार्च तक ले सकते हैं.

* जिले में 67. 80 करोड बकाया बिल
जिले में 71431 ग्राहकों ने 67.80 करोड रूपए बिजली बिल अदा नहीं किए गये थे. जिसमें उनकी बिजली कायमस्वरूपी खंडित कर दी गई थी. उनमें से 1096 ग्राहकों ने 30 नवंबर तक 1.35 करोड रूपए अदा किए.

* 31 मार्च तक बिल अदा न करने पर होगी सख्त कार्रवाई
अभय योजना अंतर्गत ग्राहकों ने 31 मार्च तक बकाया बिजली बिल अदा न किए जाने पर संबंधित ग्राहक पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
* अभय योजना का ग्राहक लाभ लें
जिन ग्राहकों की बिजली आपूर्ति बिल न अदा करने पर खंडित कर दी गई. ऐसे ग्राहक अपनी बिजली आपूर्ति पुन: शुरू किए जाने के लिए अभय योजना अंतर्गत बिजली का बिल 31 मार्च तक अदा कर अभय योजना का लाभ ले.
दीपक देवहाते,
अधीक्षक अभियंता

Back to top button