अमरावती/ दि. 25- विदर्भ के रास्ते मानसून का राज्य में आगमन हो गया. हर कोई वरूण देवता का इंतजार कर रहा था. विशेषकर कृषक वर्ग में मशागत के बाद आकाश की ओर नजरें गडाए था. इससे पहले जून खूब तपा. लोगों में ने खूब कूलर और एसी चलाए. जिससे अब भारी बिजली बिल के लिए तैयार हो जाना चाहिए. कहा जा रहा है कि जून की खपत में लगभग 15 प्रतिशत ब हुई है. इसका असर मासांत में आनेवाले बिलों पर पडेगा. एक अंदाज के अनुसार जून की तुलना में जुलाई माह का बिल 20 प्रतिशत बढा हुआ होगा.