अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रति यूनिट बिजली हुई महंगी

अब बढी हुई रकम का आएगा विद्युत बिल

अमरावती/दि.15– राज्य में 1 अप्रैल से बिजली सस्ती होनेवाली थी. लेकिन महावितरण ने भले ही बिजली की दरों में कोई वृद्धि नहीं की है. परंतु इंधन समायोजन शुल्क लगा दिया है. जिसके तहत प्रति यूनिट 10 पैसे से लेकर 60 पैसे तक वृद्धि की गई है. ऐसे में अब बिजली का बिल पहले की तुलना में अधिक आएगा.

* वर्गवारी के अनुसार है इंधन शुल्क
वर्गवारी के अनुसार व्यवसायिक ग्राहकों को 40 पैसे से 60 पैसे, कृषि ग्राहकों को 15 पैसे से 30 पैसे, स्ट्रीट लाईट हेतु 30 पैसे से 35 पैसे, जलापूर्ति योजना हेतु 20 पैसे से 25 पैसे, इवी चार्जिंग स्टेशन हेतु 40 पैसे तथा औद्योगिक ग्राहकों हेतु 35 पैसे से 40 पैसे अतिरिक्त इंधन शुल्क तय किया गया है.

* घरेलू ग्राहकों पर ऐसे होगा परिणाम
0 से 100 यूनिट – 25 पैसे
101 से 300 यूनिट – 40 पैसे
301 से 500 यूनिट – 55 पैसे
500 से अधिक यूनिट – 50 पैसे

* ऐसी है विद्युत की दरे
0 से 100 यूनिट – 4.71 रुपए
101 से 300 यूनिट – 10.29 रुपए
301 से 500 यूनिट – 14.55 रुपए
500 यूनिट से अधिक – 16.64 रुपए

* वसूली के सतत शुरु रहने की संभावना
इंधन समायोजन शुल्क विद्युत प्रयोग पर ही लगाया जाएगा, ऐसा महावितरण का कहना है. परंतु महावितरण की ओर से महंगी दरो पर की जानेवाली विद्युत खरीदी को देखते हुए यह वसूली आगामी माह में भी शुरु रहने की पूरी संभावना है.

Back to top button